मशहूर लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Lexus ने भारत में अपनी नई पेशकश Lexus NX 300h को लॉन्च कर दिया है। Lexus NX 300h की एक्स-शोरूम कीमत 53.18 लाख रुपये रखी गई है। Lexus NX 300h एसयूवी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे NX 300h और NX 300h F-Sport नाम दिया गया है। NX 300h F-Sport के NX 300h F-Sport की एक्स-शोरूम कीमत 55.58 लाख रुपये रखी गई है। NX 300h F-Sport की डिलिवरी मार्च 2018 से शुरू की जाएगी।
लॉन्च के मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट Akitoshi Takemura ने कहा, 'हमने अपने युवा ग्राहकों को नज़र में रखकर इस एसयूवी की कीमत आकर्षक रखी है। इस एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग सभी को पसंद आएगा। हमने वन नेशन वन प्राइस को ध्यान में रखकर इसकी कीमत रखी है।'
Lexus NX 300h में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। इस इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है। ये दोनों मिलकर 194 बीएचपी का पावर देते हैं। इस इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल सीवीटी यूनिट लगाया गया है। ARAI सर्टिफिकेशन के मुताबिक Lexus NX 300h की माइलेज 18.32 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इस लग्ज़री एसयूवी का डिजाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है। इस कार में सिग्नेचर लेक्सस ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल और रूफ माउंटेड स्पवॉयलर लगाया गया है।
कार की केबिन भी काफी प्रीमियम है और इसमें स्मार्ट लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनारोमिक ग्लास रूफ, 10.3-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन टचस्क्रीन सिस्टम, क्लाइमेट और नेविगेशन सिस्टम, 8-वे पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट, डुअल-ज़ोन इंडिपेंडेंट क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। Lexus NX 300h का भारत में मुकाबला Mercedes-Benz GLA, Audi Q3 और BMW X1.