लाइव न्यूज़ :

2020 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर बनी ये SUV, परफॉर्मेंस, डिजाइन और लग्जरी के मामले में इन 5 कारों ने मारी बाजी

By रजनीश | Updated: April 18, 2020 13:42 IST

ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों से जुड़े कई तरह के प्रोग्राम होते रहते हैं उन्हीं में से एक प्रोग्राम होता है वर्ल्ड कार अवार्ड्स। इस प्रोग्राम को ऑटोमोटिव वर्ल्ड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रोग्राम में से एक माना जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देकिया टेलुराइड (Kia Telluride) को दुनिया भर की 29 कारों की सूची में से चुना गया था।दुनिया की सबसे लग्जरी कार का पुरस्कार पोर्श टायकन (Porsche Taycan) ने जीता है।

सालाना होने वाला वर्ल्ड कार अवार्ड्स मोटर वाहन (ऑटोमोटिव वर्ल्ड) की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रोग्राम में से एक है। इसमें 24 देशों के 86 सदस्यों ने 5 कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कारों को सेलेक्ट किया है। इसमें कारों को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड अरबन कार, वर्ल्ड लग्जरी कार, वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार और वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर की कैटेगरी में सेलेक्ट किया गया है। 

कोरोना वायरस के चलते इसके विजेताओं की घोषणा ऑनलाइन माध्यम के जरिए किया गया है। इस अवॉर्ड के फाइनल की घोषणा फरवरी महीने में 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान की गई थी, जबकि हर श्रेणी में बची 3 कारों के बारे में पिछले महीने मार्च में बताया गया था।

2020 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर: Kia Tellurideकिया टेलुराइड (Kia Telluride) को दुनिया भर की 29 कारों की सूची में से चुना गया था। वहीं बाद में इस कार को खिताब जीतने के लिए माजदा सीएक्स-30 और माजदा 3 से जबरदस्त टक्कर मिली। इसके बाद किया टेलुराइड एसयूवी को नामांकन के लिए एक पूरे समूह ने चुना। 

यह पहली बार है जब कोरियाई कार निर्माता ने यह पुरस्कार जीता है। किआ मोटर्स कॉरपोरेशन में कार्यकारी उपाध्यक्ष थॉमस शेमेरा ने कहा कि यह वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में सबसे मुश्किल से लड़ी गई प्रतियोगिताओं में से एक है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि किया टेलुराइड वास्तव में एक शानदार गाड़ी है।

2020 वर्ल्ड लग्जरी कार: Porsche Taycanदुनिया की सबसे लग्जरी कार का पुरस्कार पोर्श टायकन (Porsche Taycan) ने जीता है। इस कार ने पोर्श 911 और मर्सिडीज-बेंज QQC को पीछे कर पहला विश्व कार पुरस्कार जीता है। इस कार को स्पेशल रूप से डिजाइन किया गया था। 

इस कार में ड्राइविंग के साथ आराम से जुडे कई फीचर्स हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जिंग के साथ 800-वोल्ट चार्जर भी मिलता है, जो केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 400 किमी की रेंज देता है। यह कार 3.5 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। 

2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार: Porsche Taycanपोर्श टायकन ने वर्ल्ड लग्जरी कार पुरस्कार के बाद 2020 का वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार अवॉर्ड भी जीता। यह इस कार की छठी जीत थी। इससे पहले 2017, 2014, 2013, 2012 और 2006 में भी यह कार पुरस्कार जीत चुकी है। 

2020 वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर: Mazda 3माजदा 3 हैचबैक कार को वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। इस कार ने पोर्श टायकन और प्यूजो 208 को मात देकर यह जीत हासिल की है। विशेषज्ञों के एक पैनल ने प्रत्येक प्रतिभागी की समीक्षा करने के बाद माजदा 3 को इस पुरस्कार के लिए चुना है।  

2020 वर्ल्ड अर्बन कार: Kia Soul EVकिया कंपनी की ही सोल ईवी (Soul EV) कार कोवर्ल्ड अर्बन कार अवार्ड से सम्मानित किया गया।

किआ सोल ईवी ने मिनी इलेक्ट्रिक और वोक्सवैगन टी-क्रॉस को पीछे छोड़ वर्ल्ड अर्बन कार का पुरस्कार जीता है। बता दें कि 15वें वर्ल्ड कार पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कोरोना के वैश्विक प्रभाव के कारण ऑनलाइन की गई  है।

टॅग्स :कार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें