किया कंपनी की एसयूवीकार सेल्टॉस (Seltos) की लगातार बुकिंग मिलने के चलते किया मोटर्स ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में प्रॉडक्शन की दूसरी शिफ्ट शुरू की है। इसके अलावा कंपनी ने एक हजार कर्मचारियों की भर्ती की है। अब कंपनी प्रति महीने के हिसाब से उत्पादन क्षमता बढ़कर 15 हजार यूनिट से ज्यादा हो गई है।
साउथ कोरिया की कंपनी किआ की SUV कार सेल्टॉस के लिए अब तक 60 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। किआ मोटर्स ने कॉम्पैक्ट SUV का प्रॉडक्शन अप्रैल 2020 से शुरू करने की योजना बनाई है।
अगर इसी तरह मांग बनी रही तो कंपनी कंपनी तीसरी शिफ्ट में भी प्रॉडक्शन शुरू करने की योजना पर विचार कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी वर्तमान उत्पादन क्षमता 3 लाख यूनिट को बढ़ाकर 4 लाख करने पर भी विचार कर सकती है।
किया कंपनी साल 2020 की शुरुआत तक प्रीमियम कैटेगरी की मल्टी परपज व्हीकल (MPV) कार्निवल लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी एक और सब 4 मीटर SUV लॉन्च कर सकती है।
कंपनी का कहना है कि कार की डिमांड बड़े शहरों में ही नहीं टियर-I, टियर-2 और टियर-3 शहरों भी बढ़ी है। देशभर में गाड़ियों की 60 पर्सेंट बिक्री टॉप 10 शहरों में हो रही है, जबकि बाकी गाड़ियां टियर-2 और टियर-3 शहरों में बिक रही हैं।
अगले तीन साल तक हर छह महीने पर एक नयी कार लॉन्च करने का प्लान किआ मोटर्स ने अगले तीन साल तक देश में हर छह महीने पर एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है। सेल्टॉस पहले ही मार्केट की टॉप तीन मिड-साइज SUV में जगह बना चुकी है और किआ सिर्फ इस मॉडल के दम पर 3.5 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल कर चुकी है।