कार बनाने वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर इंडिया (जेएलआर) एक अप्रैल से अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अभी अपने इन मॉडलों का नाम नहीं बताया है। JLR कंपनी देश में दो ब्रिटिश ब्रैंड जैगवार और लैंड रोवर के तहत कई मॉडल्स को बेचती है।
Jaguar Land Rover कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोत्तरी शुद्ध तौर पर महंगाई के चलते की गई है। हमें उम्मीद है कि यह दो वैश्विक ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर इसके बाद भी अपने मौजूदा और नए ग्राहकों को आकर्षित करते रहेंगे।
भारतीय बाजार में JLR की कीमत की अगर बात करें तो जैगवार की रेंज 40.61 लाख रुपये की कीमत से शुरू होती है। वहीं, लैंड रोवर रेंज की शुरूआती कीमत 43.80 लाख रुपये है।