Jaguar Land Rover इंडिया (जेएलआर) ने भारत में तैयार रेंज रोवर वेलर की बुकिंग शुरू की है। इसकी शोरूम में कीमत 72.47 लाख रुपये है। कंपनी ने यह जानकारी दी। वेलर पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में आती है। दोनों की कीमत बराबर है।
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा , "हम प्रतिस्पर्धी कीमतों पर ब्रिटेन की सर्वश्रेष्ठ डिजाइन , लग्जरी और प्रौद्योगिकी पेश करना जारी रखेंगे। हमें यकीन है कि रेंज रोवर वेलर का घरेलू स्तर पर विनिर्माण इसे और अधिक आकर्षक बनाएगी।"
उन्होंने कहा कि मॉडल का स्थानीय विनिर्माण कंपनी की भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। Range Rover Velar की आपूर्ति अगले महीने की शुरुआत में शुरू होगी। जेएलआर वर्तमान में एक्सई , एक्सएफ , एक्सजे , एफ - पेस , डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंज रोवर इवोक का उत्पादन स्वदेश में करती है।