अपनी कार या एसयूवी को स्पोर्टी लुक देने के लिए कई लोग क्रैश गार्ड या बुल गार्ड लगवाते हैं। लेकिन, अब ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि भारत सरकार ने कार या एसयूवी में क्रैश गार्ड और बुल गार्ड को लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ हाईवे एंड रोड ट्रांसपोर्ट ने क्रैश गार्ड या बुल गार्ड पर प्रतिबंध लगाते हुए सभी संबंधित विभाग को एडवाइज़री जारी कर दी है। सरकार ने क्रैश गार्ड और बुल गार्ड की वजह से लगातार हो रहे रोड एक्सिडेंट पर रोकथाम के लिए ये आदेश दिया है। सरकार ने संबंधित अधिकारियों और विभागों को एक पत्र जारी कर कहा है कि नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत आवश्यक कार्यवाई की जाए।
मोटर व्हीकल एक्ट 1952 के तहत किसी भी कार में अनऑथराइज्ड फिटमेंट लगाना नियमों की अवहेलना करना है। ऐसे में इस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 190 और सेक्शन 191 के तहत पैनल्टी लगाई जाएगी.
आपको बता दें कि ज्यादातर कार मालिकों को ये लगता है कि क्रैश गार्ड या बुल गार्ड एक्सिडेंट की स्थिति में कार सवार और कार की रक्षा करता है। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्रैश गार्ड और बुल गार्ड की वजह से कई बार एयरबैग नहीं खुल पाते जिससे एक्सिडेंट के वक्त ज्यादा नुकसान हो सकता है।