वित्त वर्ष 2017-18 में Hyundai India के कारोबार में 5.2 फीसदी का उछाल दर्ज

By सुवासित दत्त | Published: April 2, 2018 12:32 PM2018-04-02T12:32:47+5:302018-04-02T12:32:47+5:30

2017-18 में कंपनी ने Grand i10, Xcent और i20 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने इसी साल न्यू-जेनेरेशन Verna को भी भारतीय बाज़ार में उतारा था।

Hyundai India Registers 5.2 Per Cent Growth In FY 2017-18 | वित्त वर्ष 2017-18 में Hyundai India के कारोबार में 5.2 फीसदी का उछाल दर्ज

वित्त वर्ष 2017-18 में Hyundai India के कारोबार में 5.2 फीसदी का उछाल दर्ज

Hyundai India ने वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 5,36,241 यूनिट बेचे। 2016-17 में ये आंकड़ा 5,09,707 यूनिट था। इस लिहाज़ से 2017-18 में कंपनी के कारोबार में 5.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। मार्च 2018 में घरेलू मार्केट में कंपनी ने 48,009 यूनिट्स की बिक्री की वहीं, 12,498 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया। कुल मिलाकर मार्च 2018 में कंपनी ने 60,507 यूनिट्स की बिक्री की।

सनरूफ के साथ लॉन्च हो सकती है Hyundai Creta, जानें और क्या होगा खास

2017-18 वित्त वर्ष की समाप्ति के मौके पर Hyundai Motor India के एमडी और सीईओ वाईके कू ने कहा, 'हमने अपने बेहतरीन प्रोडक्ट और नेक्स्ट लेवल कस्टमर सर्विस एक्सपिरिएंस के बदौलत अपने ग्राहकों को अपनी सेवाएं दी हैं और 2017-18 वित्त वर्ष हमारे लिए सफल रहा है।'

Hyundai Verna का जलवा जारी, अब तक बिके 25,000 से ज्यादा यूनिट्स

2017-18 वित्त वर्ष में कंपनी ने Grand i10, Xcent और i20 के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी इसी साल न्यू-जेनेरेशन Hyundai Verna भी लेकर आई थी जो काफी सफल रही है। Hyundai Verna को काफी पसंद किया जा रहा है और इस कार ने अब तक कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं।

दिवाली के पहले भारत में लॉन्च हो सकती है 2018 Hyundai Creta

2018-19 के लिए भी कंपनी की पूरी तैयारियां हैं और उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में भी कंपनी नई ऊंचाइयां छूएगी। 2018-19 में कंपनी Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल और नई Hyundai Santro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Web Title: Hyundai India Registers 5.2 Per Cent Growth In FY 2017-18

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे