Hyundai Verna का जलवा जारी, अब तक बिके 25,000 से ज्यादा यूनिट्स

By सुवासित दत्त | Published: February 22, 2018 12:57 PM2018-02-22T12:57:27+5:302018-02-22T12:59:48+5:30

इस साल ICOTY 2018 का अवॉर्ड भी Hyundai Verna के नाम रहा था। इस साल कई ऐसे अवॉर्ड थे जो Hyundai Verna के नाम रहे।

Hyundai Verna Sales Crosses 25,000 Mark So Far | Hyundai Verna का जलवा जारी, अब तक बिके 25,000 से ज्यादा यूनिट्स

नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई वरना

नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Verna को भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुए सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं। इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी इस कार को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश है। लॉन्च होने के 6 महीने के अंदर ही Hyundai Verna के करीब 25,000 यूनिट्स बिक चुके हैं।

एक आधिकारिक बयान में Hyundai ने इस बात की पुष्टि की है कि कार के लॉन्च से लेकर अब तक Next-Gen Verna के कुल 25,800 यूनिट बिक चुके हैं। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इस कार के अब तक 11,800 यूनिट बेचे जा चुके हैं। जनवरी 2018 में Hyundai Verna को सीधी टक्कर देने वाली Honda City के कुल 3,968 यूनिट्स बिके हैं वहीं, Hyundai Verna के कुल 4,601 यूनिट्स बिके।

पढ़ें- दिवाली के पहले भारत में लॉन्च हो सकती है 2018 Hyundai Creta

इस साल ICOTY 2018 का अवॉर्ड भी Hyundai Verna के नाम रहा था। इस साल कई ऐसे अवॉर्ड थे जो Hyundai Verna के नाम रहे। फिलहाल, Hyundai Verna कुल 12 वेरिएंट्स में बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 7.29 लाख रुपये से लेकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Hyundai Verna में एक 1.4-लीटर Dual VTVT, एक 1.6-लीटर पेट्रोल और एक 1.6-लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। कार में लगा 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन 98.6 बीएचपी का पावर और 134Nm का टॉर्क देता है। वहीं, 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी का पावर और 155Nm का टॉर्क देता है। कार में लगा 1.6-लीटर डीज़ल इंजन 126 बीएचपी का पावर और 260Nm का टॉर्क देता है। इस तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

Next-Gen Hyundai Verna को नए K2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में कई ऐसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं जो आमतौर पर महंगी गाड़ियों में देखने को मिलते हैं। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील, 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग, एबीएस इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Hyundai Verna Sales Crosses 25,000 Mark So Far

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे