सनरूफ के साथ लॉन्च हो सकती है Hyundai Creta, जानें और क्या होगा खास

By सुवासित दत्त | Published: March 21, 2018 01:37 PM2018-03-21T13:37:46+5:302018-03-21T13:37:46+5:30

Hyundai Creta को जल्द ही सनरूफ के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai Creta का मुकाबला Renault Duster, Captur और Nissan Terrano से है।

Hyundai Creta Will Get The First-in-class Sunroof , images, expected price | सनरूफ के साथ लॉन्च हो सकती है Hyundai Creta, जानें और क्या होगा खास

2018 ह्युंडई क्रेटा

Highlights2018 Hyundai Creta में सेगमेंट फर्स्ट सनरूफ लगा होगा2018 Hyundai Creta के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे2018 Hyundai Creta के फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा

बहुत जल्द Hyundai की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी सनरूफ के साथ लॉन्च हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो Hyundai Creta अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें सनरूफ लगा होगा। 2018 Hyundai Creta को 2018 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नई Hyundai Creta फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड किए जाएंगे। हाल ही में सामने आई कुछ स्पाई तस्वीरों में इसका खुलासा हुआ है।

पढ़ें: Hyundai Verna का जलवा जारी, अब तक बिके 25,000 से ज्यादा यूनिट्स

सनरूफ फीचर शामिल हो जाने के बाद Hyundai Creta अपने मुकाबले की गाड़ियों को और कड़ी टक्कर दे पाएगी।  खबर है कि भारत में लॉन्च होने वाली नई ह्युंडई क्रेटा दिखने में ठीक अपने साउथ अमेरिकन मॉडल की तरह होगी।

पढ़ें: दिवाली के पहले भारत में लॉन्च हो सकती है 2018 Hyundai Creta

हाल ही में सामने आई तस्वीरों पर गौर करें तो इसका डिजाइन ठीक साउथ अमेरिकन मॉडल की तरह ही है। इस एसयूवी के फ्रंट फेसिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें क्रोम सराउंड और नया ग्रिल और बंपर लगाया जाएगा।

इसके अलावा नई Hyundai Creta में 16-इंच एलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप और नया रियर बंपर लगाया जाएगा। 2018 Hyundai Creta के इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा।

Auto Expo 2018: Hyundai के swachh can की लॉन्चिंग में इस अंदाज में पहुंचे शाहरुख खान, देखें तस्वीरें

2018 Hyundai Creta के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ये एसयूवी 1.4-लीटर डीज़ल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में ही आएगी। इस एसयूवी में लगा 1.4-लीटर डीज़ल इंजन 121 बीएचपी का पावर और 151Nm का टॉर्क देगा। वहीं, इसमें लगा 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन क्रमश: 89 बीएचपी का पावर और 220Nm टॉर्क और 126 बीएचपी और 259Nm का टॉर्क देगा।

Spy Photo Credit: Car Dekho

Web Title: Hyundai Creta Will Get The First-in-class Sunroof , images, expected price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे