लाइव न्यूज़ :

खुलने लगे शोरूम, ह्युंडई दे रही है 1 लाख रुपये तक की छूट, घर बैठे भी खरीद सकते हैं मनपसंद कार

By रजनीश | Updated: May 7, 2020 19:04 IST

बिक्री बढ़ाने के लिए ह्युंडई ने हाल ही में अपना एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जिसका नाम है क्लिक टू बाय (Click to Buy) जिसके जरिए ऑनलाइन कार खरीदी जा सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देह्युंडई सेंट्रो हैचबैक कार है। इसमें 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। BS6 इंजन के साथ आने वाली यह कार 69 bhp का पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। i20 एलीट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी 35,000 रुपये का अधिकतम लाभ दे रही है।

लॉकाडाउन के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रॉडक्शन का काम तो पूरी तरह से बंद रहा वहीं शोरूम बंद होने से स्टॉक में रखे कार और बाइक्स की बिक्री भी नहीं हुई। कई वाहन निर्माता कंपनियों के मुताबिक अप्रैल महीने में उनकी एक भी कार की बिक्री नहीं हुई। हालांकि अब इलाकों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटने के बाद कुछ जगहों पर गैर जरूरी सामान से जुड़ी दुकानों और शोरूम को खोलने की छूट दी गई है। जिसके बाद अब कार और बाइक्स के शोरूम भी खुल रहे हैं। 

ऐसे में कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कारों की डिमांड बढ़ेगी। कार निर्माता कंपनियां भी लोगों में विश्वास जगाने, उन्हें शोरूम्स तक लाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। इसके लिए कंपनियां नई कार की खरीद पर कई तरह की छूट भी दे रही हैं। 

ह्युंडई अपने कई मॉडल्स पर मई के महीने में एक लाख रुपये तक की छूट और अन्य ऑफर्स दे रही है। बिक्री बढ़ाने के लिए ह्युंडई ने हाल ही में अपना एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जिसका नाम है क्लिक टू बाय (Click to Buy) जिसके जरिए ऑनलाइन कार खरीदी जा सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ह्युंडई किस कार पर कितनी छूट दे रही है..

सेंट्रोह्युंडई सेंट्रो हैचबैक कार है। इसमें 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। BS6 इंजन के साथ आने वाली यह कार 69 bhp का पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस कार पर कंपनी 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक की वेरिएंट्स के हिसाब से छूट दे रही है। कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कॉर्पोरेट, एक्सचेंज और अन्य फायदे भी दे रही है। सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख से शुरू होती है जो 6.20 लाख रुपये तक जाती है। 

ग्रैंड आई10ग्रैंड आई10 पर 45,000 तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा कॉर्पोरेट, एक्सचेंज और अन्य लाभ भी दिया जा रहा है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। हालांकि i10 निऑस की लॉन्चिंग के बाद ग्रैंड i10 में डीजल इंजन को बंद कर दिया गया। फिलहाल ग्रैंड i10 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। कार की कीमत 5.90 लाख से शुरू होकर 6 लाख रुपये तक है।

ग्रैंड i10 निऑसग्रैंड i10 निऑस को ग्रैंड i10 का नेक्सट जेनरेशन मॉडल कहा जाता है। ग्रैंड i10 की तुलना में निऑस में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। निऑस पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मिलती है। हालांकि इस कार का पेट्रोल इंजन ही सिर्फ बीएस6 एमिशन के मुताबिक अपग्रेड किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसके डीजल इंजन को भी बीएस6 के मुताबिक अपग्रेड करने के लिए कहा है। ग्रैंड i10 Nios की खरीद पर 25,000 रुपये के फायदा दिया जा रहा है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.05 लाख है जो 8.04 लाख रुपये तक जाती है।

i20 एलीटi20 एलीट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी 35,000 रुपये का अधिकतम लाभ दे रही है। इस की कार शुरुआती कीमत 5.59 लाख है और कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.41 लाख रुपये तक जाती है। 

टकसनटकसन (Tucson) के अपडेटेड मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। इस एसयूवी कार में 2.0-लीटर वाला पेट्रोल और 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। ह्युंडई की इस कार की खरीद पर 25,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। इसकी कीमत 18.76 लाख से 26.97 लाख रुपये के बीच है। 

एलेंट्रासेडान कार एलेंट्रा (Elantra) 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर 1 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहे है। इस प्रीमियम सेडान कार की कीमत 15.89 लाख से शुरू होकर 20.39 लाख रुपये तक जाती है।

टॅग्स :हुंडईकारएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें