जल्द लॉन्च होने वाली नई Hyundai Santro (AH3) के स्केच को जारी कर दिया गया है। Hyundai Santro (AH3) भी एक टॉल-ब्वॉय कार होगी जिसे AH2 कोडनेम दिया गया है। Hyundai Santro (AH3) के स्केच पर गौर करें तो इसका डिजाइन Hyundai Carlino से प्रेरित है जिसे 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
Hyundai Santro (AH3) के प्रोडक्शन नेम का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा। Hyundai Santro (AH3) को इसी साल त्योहारी सीज़न में लॉन्च भी कर दिया जाएगा। Hyundai Santro (AH3) में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है। जिसे 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है। Hyundai Santro (AH3) बाज़ार में Hyundai Eon को रिप्लेस करेगी।
Hyundai Santro (AH3) का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Celerio और Tata Tiago से होगा।