Hyundai Eon पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कितने रुपये का मिल रहा है फायदा
By सुवासित दत्त | Updated: September 10, 2018 15:00 IST2018-09-10T15:00:51+5:302018-09-10T15:00:51+5:30
23 अक्टूबर को कंपनी नई Hyundai Santro (AH2) को लॉन्च करने जा रही है।

Hyundai Eon पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें कितने रुपये का मिल रहा है फायदा
Hyundai की एंट्री-लेवल हैचबैक Eon पर इन दिनों कंपनी भारी छूट दे रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार के स्टॉक को क्लियर करने के लिए ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Hyundai Eon पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। खबर ये भी है कि नई Hyundai Santro (AH2) जल्द ही Hyundai Eon को रिप्लेस करने वाली है इसलिए कंपनी Eon के स्टॉक को जल्द से जल्द क्लियर करना चाहती है।
Hyundai Eon के 0.8-लीटर D-Lite वेरिएंट की कीमत 3.32 लाख रुपये है। वहीं कार के टॉप-एंड 1.0-लीटर Magna (O) वेरिएंट की कीमत 4.70 लाख रुपये है। डिस्काउंट के बाद कार के बेस वेरिएंट की कीमत 2.72 लाख रुपये होगी।
23 अक्टूबर को कंपनी नई Hyundai Santro (AH2) को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस नई कार के आधिकारिक नाम की घोषणा नहीं की है। खबरों के मुताबिक नई Hyundai Santro (AH2) में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है जो 65 बीएचपी पावर देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT का ऑप्शन दिया जाएगा।