Ford India ने अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी EcoSport के मॉडल लाइन-अप में विस्तार किया है। Ford EcoSport को अब नए Titanium+ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.47 लाख रुपये रखी गई है। Ford EcoSport Titanium+ वेरिएंट में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर, Ti-VCT पेट्रोल इंजन लगा है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
पढ़ें: Ford FreeStyle क्रॉसओवर ने किया भारत में डेब्यू, अप्रैल-मई में होगी लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में Ford EcoSport के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में कई बड़े बदलाव किए गए थे। इसके अलावा एसयूवी के इंजन स्पेसिफिकेशन में भी बदलाव किए गए थे। इस एसयूवी में नया फ्रंट ग्रिल और नया बंपर लगाया गया है।
पढ़ें: Ford Endeavour 2.2 Titanium वेरिएंट में अब मिलेगा सनरूफ, कीमत 29.57 लाख रुपये Ford EcoSport में लगा नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देता है। नए वेरिएंट के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) राहुल गौतम ने कहा, 'जब से नई फोर्ड इकोस्पोर्ट लॉन्च हुई है तब से ही इसके ग्राहक टॉप-एंड Titanium+ वेरिएंट की डिमांड कर रहे थे। इस वेरिएंट में 6 एयरबैग के साथ सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। हमने अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर इस नए वेरिएंट को उतारा है।'
Ford EcoSport Titanium+ वेरिएंट में प्रीमियम लेदर इंटीरियर, कार्गो एरिया मैनेजमेंट सिस्टम फ्लैट बेड सीट, ग्लव बॉक्स इल्यूमिनेशन, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, 17-इंच एलॉय व्हील, रियर व्यू कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और 6 एयरबैग लगाए गए हैं।