Ford FreeStyle क्रॉसओवर ने किया भारत में डेब्यू, अप्रैल-मई में होगी लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: January 31, 2018 05:28 PM2018-01-31T17:28:03+5:302018-01-31T17:28:42+5:30

Ford FreeStyle एक क्रॉसओवर कार है जिसे Ford Figo की तर्ज पर तैयार किया गया है।

Ford Freestyle Crossover Makes Global Debut in India | Ford FreeStyle क्रॉसओवर ने किया भारत में डेब्यू, अप्रैल-मई में होगी लॉन्च

Ford FreeStyle क्रॉसओवर ने किया भारत में डेब्यू, अप्रैल-मई में होगी लॉन्च

Ford ने Figo हैचबैक पर आधारित अपनी नई क्रॉसओवर कार को भारत में पेश कर दिया है। इस नई क्रॉसओवर कार को Ford FreeStyle नाम से जाना जाएगा। Ford FreeStyle को इस साल के सेकेंड क्वार्टर यानि अप्रैल-मई तक लॉन्च किया जा सकता है। Ford FreeStyle का सीधा मुकाबला Hyundai i20 Activa, Toyota Etios Cross और Fiat Urban Cross के साथ है।

Ford FreeStyle में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Ford Figo में करती है। कार में 1.2-लीटर ड्रैगन सीरीज़, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा। कार में लगा डीज़ल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 120Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

Ford FreeStyle में बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक प्लास्टिक, रूफ रेल, फोर्ड मस्टांग की तरह हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, फॉग लैंप बेजल, ट्विन स्पोक ब्लैक एलॉय व्हील, हाई ग्राउंड क्लियरेंस, 6.5-इंच फ्लोटिंग फ्लोटिंग टचस्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

फिलहाल, इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया गया और इसे अप्रैल-मई में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कार की कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया है। आपको बता दें कि Ford इस बार ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं ले रही है। Ford FreeStyle की अनुमानित कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये के बताई जा रही है।

Web Title: Ford Freestyle Crossover Makes Global Debut in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे