लाइव न्यूज़ :

मारुति सुजुकी के बाद आएगी टोयोटा की 'बलेनो' कार, लॉन्च से पहले ही लीक हुई कई डिटेल

By रजनीश | Updated: May 26, 2019 17:24 IST

टोयोटा की ग्लैंज कार 2 वैरियंट के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी। टोयोटा और सुजुकी के समझौते के तहत यह पहली कार है।

Open in App
ठळक मुद्देग्लैंजा कार सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए करार के तहत निर्मित पहली कार है। लीक के मुताबिक टोयोटा की हैचबैक ग्लैंजा 'जी' और वी' दो वेरियंट में आएगी।सेफ्टी फीचर में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स सहित अन्य फीचर्स होंगे।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की फेमस कार बलेनो की तरह ही टोयोटा कंपनी की 'बलेनो' को भी बाजार में आने को तैयार है। टोयोटा ने इस कार को ग्लैंजा नाम दिया है जो 6 जून को लॉन्च होगी। यह कार सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए करार के तहत निर्मित पहली कार है। लॉन्च से पहले टोयोटा की कार ग्लैंजा की कुछ तस्वीरें और डीटेल लीक हुई थी। अब इस कार के इंजन और माइलेज से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई हैं। 

लीक के मुताबिक टोयोटा की हैचबैक ग्लैंजा 'जी' और वी' दो वेरियंट में आएगी। इनमें वी टॉप वेरियंट होगा जबकि जी वेरियंट मारुति बलेनो के Zeta जैसा होगा।  वी वेरियंट में बलेनो के अल्फा वेरियंट वाले फीचर मिलेंगे। ग्लैंजा 4 ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसके जी और वी दोनों वैरियंट के दो-दो मॉडल होंगे। इनमें जी, जी ऑटोमैटिक, वी और वी का ऑटोमैटिक वेरियंट होगा। कंपनी की साइट पर दिखाए गए वीडियो को देखने से ग्लैंजा काफी हद तक बलेनो की तरह ही दिखती भी है।

ग्लैंजा में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ब्लूटूथ के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, नेविगेशन, वॉयस कमांड्स, जैसे सभी फीचर होंगे। ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

सेफ्टी फीचर में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स सहित अन्य फीचर्स होंगे। ग्लैंजा के जी और वी वेरियंट के फीचर्स में ज्यादा फर्क नहीं होगा। वी वेरियंट में यूवी-कट अलॉय व्हील, हेडलाइट्स के लिए एलईडी डीआरएल, टेल लैम्प के लिए अलग एलईडी ट्रीटमेंट, लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील, फॉलो-मी फंक्शन के साथ ऑटो हेडलाइट्स और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स भी होंगे।

इंजन की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 82 Bhp का पावर और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ग्लैंजा में 89 Bhp पावर वाला 1.2-लीटर K12C ड्यूल-जेट माइल्ड-हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके इंजन बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स के अनुकूल होंगे।

ड्यूल-जेट माइल्ड हाइब्रिड इंजन सिर्फ जी वेरियंटस में ही मिलेगा, जो मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इस वेरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा, लेकिन यह बिना हाइब्रिड वाले 1.2-लीटर वाले इंजन में होगा। वी वेरियंट में सिर्फ बिना हाइब्रिड वाला 1.2-लीटर इंजन होगा, जिसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

टॅग्स :कारटोयोटामारुति सुजुकी बलेनो
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें