लाइव न्यूज़ :

ऑटोमोबाइल सेक्टर में 19 सालों का सबसे बुरा दौर, अगस्त में घटी 31.57 परसेंट वाहनों की बिक्री

By भाषा | Updated: September 9, 2019 16:24 IST

वाहन बिक्री में लगातार गिरावट के चलते वाहन और कलपुर्जा विनिर्माताओं ने भी सरकार से जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग रखी है। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को गोवा में होनी है।

Open in App
ठळक मुद्देजुलाई में कुल 18,25,148 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन बिके थे। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटी।

देश में वाहन बिक्री के आंकड़े अगस्त में भी खराब रहे और वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार यह 1997-98 के बाद इस बार अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गयी है। सियाम उसी साल से बाजार के आंकड़े जारी कर रहा है। हालांकि सियाम की सोमवार को जारी रपट के मुताबिक इसका असर यात्री वाहन, दोपहिया वाहन समेत सभी श्रेणियों के वाहन की बिक्री में दिखा है और यह लगातार दसवें महीने घटी है। 

जुलाई में दिखी 19 साल की सबसे तेज गिरावटअगस्त में वाहनों की यात्री, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों की कुल थोक बिक्री 18,21,490 वाहन रही। यह अगस्त 2018 की 23,82,436 वाहन थोक बिक्री के मुकाबले 23.55 प्रतिशत कम है। जुलाई में वाहनों की कुल बिक्री में 19 साल की सबसे तेज गिरावट 18.71 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। जुलाई में कुल 18,25,148 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन बिके थे। 

इसी तरह यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में सबसे अधिक बुरी रही है। यह 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रही है जो अगस्त 2018 में 2,87,198 वाहन थी। इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई में सबसे खराब स्थिति यानी 30.98 प्रतिशत गिरकर 2,00,790 वाहन थी। यात्री वाहन श्रेणी में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त में 36.14 प्रतिशत घटकर 93,173 वाहन रही। 

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 16.58 प्रतिशत गिरकर 38,205 और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 31.58 प्रतिशत घटकर 13,504 वाहन रही है। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी। 

टू-व्हीलर में दिखी गिरावटइस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। वहीं स्कूटर की बिक्री 22.19 प्रतिशत गिरकर 5,20,898 वाहन रही जो अगस्त 2018 में 6,69,416 स्कूटर थी। 

दोपहिया श्रेणी में हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री समीक्षावधि में 20.97 प्रतिशत घटकर 5,24,003 वाहन रही। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 26.26 प्रतिशत गिरकर 4,25,664 इकाई, टीवीएस मोटर की 20.37 प्रतिशत घटकर 2,19,528 वाहन रही। अगस्त माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 वाहन रही। हालांकि वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े थोड़े संतोषजनक हैं। 

सियाम के खुदरा बिक्री आंकड़ों के अनुसार अगस्त में वाहनों की कुल बिक्री 4.15 प्रतिशत गिरकर 16,00,376 वाहन रही जो अगस्त 2018 में 16,69,751 वाहन थी। इसी तरह यात्री वाहन की बिक्री 7.13 प्रतिशत घटकर 2,38,357 वाहन रही जो पिछले साल अगस्त में 2,56,662 वाहन थी। इसके अलावा दुपहिया वाहन की कुल खुदरा बिक्री अगस्त में 3.4 प्रतिशत घटकर 12,42,452 वाहन रही तो पिछले साल अगस्त में 12,86,176 वाहन थी। 

वाहन बिक्री में लगातार गिरावट के चलते वाहन और कलपुर्जा विनिर्माताओं ने सरकार से जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग रखी है। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को गोवा में होनी है।

टॅग्स :कारबाइक
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें