ऑटो एक्सपो 2018: Renault ने पेश की लग्जीरियस Trezor Electric supercar, देखें फीचर्स

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 7, 2018 10:57 AM2018-02-07T10:57:45+5:302018-02-07T11:58:29+5:30

यह कार देखने में जितनी लग्जीरियस और आकर्षक है उससे भी ज्यादा अत्याधुनिक है इसके फीचर्स। 

Auto Expo 2018: Renault showcase Trezor Electric supercar concept, Straight out of a Sci-Fi movie! | ऑटो एक्सपो 2018: Renault ने पेश की लग्जीरियस Trezor Electric supercar, देखें फीचर्स

ऑटो एक्सपो 2018: Renault ने पेश की लग्जीरियस Trezor Electric supercar, देखें फीचर्स

ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज हो चुका है। इस कार मेले में पहले ही दिन रेनो ने अपनी इलेक्ट्रिक सुपर कार को शोकेस कर लोगों का दिल जीत लिया है। यह कार देखने में जितनी लग्जरियस और आकर्षक है उससे भी ज्यादा अत्याधुनिक है इसके फीचर्स। 

रेनो का दावा है कि ये फुल्ली ऑटोमेटेड कार है। स्पीड के मामले में भी यह कार लाजवाब है। महज 4 सेकंड में ही यह कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

 वहीं ऑटोनोमस मोड में इसका स्‍टीयरिंग व्‍हील एक्‍सपेंड हो जाता है, जिससे इसमें बाहर की ओर लाइट इंडिकेट होती है और सड़क पर दौड़ रही अन्य कारों के ड्राइवर को पता चल जाता है कि यह सेल्‍फ ड्राइविंग मोड में है। 

कंपनी के मुताबिक इसमें 260 kW की मैक्‍सि‍मम पॉवर वाली दमदार इलेक्‍ट्रि‍क मोटर दी गई है जो जो 350 एचपी पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

प्रोटोटाइप और कॉन्‍सेप्‍ट कैटेगरी में बेस्‍ट डि‍जाइन के मामले में अवॉर्ड जीत चुकी इस कार में व्‍हीकल बैलेंसिंग की वजह से फ्रंट साइड (सामने की ओर) और रीयर साइड (पीछे की ओर) में एक-एक बैटरी दी है। वहीं हर बैटरी का अपना कूलिंग सि‍स्‍टम है। 

बता दें कि रेनो ने अपनी कार Trezor Electric supercar को इससे पहले जेनेवा मोटर शो 2016 में पेश किया था। इस दौरान इसे 2016 की कॉन्‍सेप्‍ट कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मि‍ला था।

Web Title: Auto Expo 2018: Renault showcase Trezor Electric supercar concept, Straight out of a Sci-Fi movie!

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे