कावासाकी ने अपनी नई सुपरचार्ज बाइक निन्जा एच 2 एसएक्स और निन्जा एच 2 एसएक्स एसई को दो अलग-अलग वैरिएशन में ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया है। कंपनी ने एच 2 एसएक्स की कीमत 21.80 लाख रुपये तय की है। हाइ-स्पीक एच 2 एसएक्स एसई के लिए 26.80 लाख रुपये कीमत तय की गई है। इससे पहले एसएक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च की जा चुकी है।
दो अलग-अलग वैरिएश में लॉन्च की गई इस बाइक में टूरिंग वर्जन में लॉन्च हुई इस दमदार सुपरस्पोर्ट बाइक को खास तौर पर लंबे सफर के लिहाज से डिजाइन किया गया है।इसे भी देखेंः इसे भी देखेंः Auto Expo 2018: भारत में Kawasaki ने लॉन्च की Ninja H2SX और SE,देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें
हांलाकि भारतीय सड़कों पर कावासाकी निंजा H2 पहले से ही धमाल मजा रही है, लेकिन ऑटो एक्सपो 2018 में उसने इसके अपडेटेड वर्जन Ninja H2SX और SE को लॉन्च किया है।