ब्लैक पेंट ऑप्शन में लॉन्च हुई Kawasaki Z900RS, जानें इसकी खासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 21, 2018 04:46 PM2018-07-21T16:46:51+5:302018-07-21T16:46:51+5:30

जापानी बाइकमेकर Kawasaki ने भारत में Kawasaki Z900RS को नए ब्लैक पेंट ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को रेट्रो स्टाइल में तैयार किया गया है।

Kawasaki Z900RS Launch in black paint option in india know feature and price | ब्लैक पेंट ऑप्शन में लॉन्च हुई Kawasaki Z900RS, जानें इसकी खासियत

ब्लैक पेंट ऑप्शन में लॉन्च हुई Kawasaki Z900RS, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली, 21 जुलाई: जापानी बाइकमेकर Kawasaki ने भारत में Kawasaki Z900RS को नए ब्लैक पेंट ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को रेट्रो स्टाइल में तैयार किया गया है। हालांकि भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग इसी साल(2018) के शुरूआत में हो गई थी लेकिन ये ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलबध नहीं थी। दूसरे कलर ऑप्शन की बात करें तो Kawasaki Z900RS केन्डी टोन ब्राउन और केन्डी टोन ऑरेंज में उपलबध है।

कंपनी ने Kawasaki Z900RS को Kawasaki Z900 के बेस पर बनाया है। लेकिन इस बाइक को रिडिजाइन कर इसे सत्तर के दशक जैसा रेट्रो लुक दिया गया है। इसके अलावा Kawasaki Z900RS में बहुत कुछ Kawasaki Z1 जैसा है। Kawasaki Z900RS देखने में Kawasaki Z900 जैसी ही लगती है। हालांकि अंदरुनी तौर पर Z900RS में ढ़ेर सारे बदलाव किये गए हैं। Z900RS के नई फ्रेम और नई फ्यूल टैंक लगाया गया है। हेंडलबार को 30mm चौड़ा और 65mm लंबा किया गया है। दूसरे मुख्य बदलाव की बात करें तो Z900RS को एलईडी हेडलैंप और टेललैंप और मल्टी फंग्शनल एलसीडी डिस्प्ले से लैस किया गया है।

इंजन की बात करें तो Kawasaki Z900RS में 900cc का लिक्विड कूल्ड फोर सिलिंडर इंजन लगा है जो 109 बीएचपी का पावर और 98.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन लगाया गया है। इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में 41mm का यूएसडी फोर्क लगाया गया है और रियर में गैस चार्जड शॉक एवजॉरवर लगाया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो Kawasaki Z900RS के फ्रंट में 300mm का डुअल डिस्क ब्रेक लगाया गया है वहीं रियर में 250mm का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए Kawasaki Z900RS में कावास्की ट्रेकशन कंट्रोल और ABS भी लगाए गए हैं। कीमत की बात करें तो Kawasaki Z900RS की एक्श शोरूम कीमत 15.3 लाख रुपये हैं। भारत में इस बाइक को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बाजार में इस बाइक की टक्कर Triumph Bonneville T120 से होगी।

(रिपोर्ट- विक्रमादित्या)

Web Title: Kawasaki Z900RS Launch in black paint option in india know feature and price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे