EICMA 2018: दमदार फीचर्स के साथ Kawasaki Versys 1000 LT स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत 

By धीरज पाल | Published: November 13, 2018 05:10 PM2018-11-13T17:10:07+5:302018-11-13T17:10:07+5:30

 Kawasaki के इस बाइक में 1,043cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस बाइक में 118hp की पावर वाला इंजन लगा है जो 102Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

EICMA 2018: Kawasaki Versys 1000 LT Launched know price | EICMA 2018: दमदार फीचर्स के साथ Kawasaki Versys 1000 LT स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत 

EICMA 2018: दमदार फीचर्स के साथ Kawasaki Versys 1000 LT स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत 

इटली में चल रहे EICMA 2018 यानी कार के मेले में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल तक मोटर निर्माता कंपनिया अपनी-अपनी गाड़ियों के कॉन्सेप्ट का शोकेश व लॉन्च  कर रहे हैं। ऐसे में जापान के Kawasaki ने मोटरसाइकल शो में अपनी नई स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2019 Versys 1000 SE LT+ लॉन्च कर दी। यह बाइक Kawasaki Versys 1000 LT का अपडेटेज वर्जन है। इस अपडेट वर्जन में बाइक की स्टाइलिंग पूरी तरह नई है। 

बता दें कि Kawasaki के इस बाइक में 1,043cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस बाइक में 118hp की पावर वाला इंजन लगा है जो 102Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बात करें फीचर्स की तो बाइक एलईडी कॉर्नरिंग लाइट्स, क्रूज कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है।

बाइक टेक्नोलॉजी से लैस है। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (केईसीएस) दिया गया है। यह सस्पेंशन बाइक चलाने के दौरान बेहतर कंफर्ट देता है। नई बाइक के फ्रंट में 310mm ट्विन डिस्क और बैक में सिंगल-पिस्टन 250mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। नई वर्सेस बाइक का वजन 257 किलोग्राम है। अगर बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 13.10 लाख रुपये है। हालांकि भारत में अभी यह बाइक लॉन्च नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह बाइक अगले साल लॉन्च की जा सकती है।

Web Title: EICMA 2018: Kawasaki Versys 1000 LT Launched know price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे