कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान बेवजह घर से निकलना और कहीं आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगी है। सरकार ने भी रेलवे और वायुसेवा जैसे परिवहन माध्यमों को बंद कर रखा है। लॉकडाउन खुलने के बाद हवाई यात्रा को शुरू किए जाने की चर्चा है। इसी बीच एयरलाइन कंपनियां इस तैयारी में हैं कि दोबारा बिजनेस शुरू होने पर किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए इसको लेकर कंपनियों कई तरह के उपायों पर भी काम कर रही हैं।
विमानन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) ने पीपीई फ्लाइट सूट (Air Asia PPE flight suits) दिखाया है, जो उनका केबिन क्रू, एयर हॉस्टेस स्टाफ पहनेगा। पूरे सफर के दौरान फ्लाइट के क्रू मेंबर इसी सूट को पहनेंगे।
इसकी जानकारी आयुष्मान भारत के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर वरुण झवेरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एयर एशिया का केबिन क्रू एक खास तरह के पीपीई सूट पहने हुए दिख रहा है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वह अपने यात्रियों को कौन से प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट देते हैं। ऐसा लग रहा है मानो आने वाले कुछ महीनों के लिए हवाई यात्रा करने वालों के लिए यह सामान्य सी बात होगी।
एयर एशिया ने कहा है कि वह अपनी विमान सेवा 29 अप्रैल से मलेशिया में, 1 मई से थाईलैंड में, 7 मई से इंडोनेशिया में और 9 मई से फिलीपीन्स में शुरू करेगी।