लाइव न्यूज़ :

देश के वाहन बाजार में Skoda, रेनो निसान सहित इन 9 बड़ी कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

By भाषा | Updated: November 11, 2018 19:33 IST

वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने अपनी नवीनतम रपट में कहा है कि नौ कंपनियों की बिक्री अप्रैल-अक्टूबर के बीच घटी है।

Open in App

देश में यात्री वाहन बेचने वाली 17 बड़ी कंपनियों में से करीब आधी की बिक्री में अप्रैल-अक्टूबर के बीच गिरावट देखी गई है। इसमें अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की बिक्री में गिरावट मुख्य तौर हुई है।

वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने अपनी नवीनतम रपट में कहा है कि नौ कंपनियों की बिक्री अप्रैल-अक्टूबर के बीच घटी है। प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांडो में फॉक्सवैगन, रेनो निसान और स्कोडा की बिक्री इस दौरान भारतीय बाजार में घटी है।

फॉक्सवैगन इंडिया की घरेलू बिक्री इस अवधि में 24.28 प्रतिशत घटकर 21,367 वाहन रही। वहीं रेनो इंडिया की बिक्री भी 26.17 प्रतिशत घटकर 47,064 वाहन रही।

इसी तरह समीक्षावधि में निसान मोटर्स इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 26.81 प्रतिशत घटकर 22,905 इकाई रही। स्कोडा आटो इंडिया की बिक्री 1.48 प्रतिशत घटकर 9,919 वाहन, इसुजु मोटर्स इंडिया की बिक्री 18.32 प्रतिशत घटकर 1,248 इकाई रही।

फिएट इंडिया ने इस दौरान केवल 481 वाहन बेचे जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में की गई बिक्री से 69.9 प्रतिशत कम है।

वाहन कंपनियों की बिक्री में गिरावट के रुख पर सियाम के उप महानिदेशक सुगतो सेन ने कहा, ‘‘ यह रुख पूर्व में भी देखा गया है। इसमें से कुछ कंपनियां साझेदारी कर इसको (बिक्री बढ़ाने) ठीक करने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही वे भारत से अपना निर्यात बढ़ा रही हैं।’’

फोर्ड ने महिंद्रा और टोयोटा और सुजुकी ने साझेदारी की घोषणा की है। उनका लक्ष्य भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाना है। पिछले साल जनरल मोटर्स ने भारत में अपनी कारों की बिक्री बंद कर दी थी।

घरेलू कंपनियों में समीक्षावधि के दौरान फोर्स इंडिया की बिक्री में 16.88 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और उसने कुल 1,246 वाहन बेचे। वहीं महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बिक्री 32.04 प्रतिशत घटकर 333 इकाई रही।

मित्सुबिशी के एसयूवी वाहन बेचने वाली हिंदुस्तान मोटर्स फाइनेंस कॉरपोरेशन की बिक्री भी 44.57 प्रतिशत घटकर 189 इकाई रही। वहीं देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अप्रैल-अक्टूबर में 9.1 प्रतिशत बढ़कर 10,44,749 वाहन रही।

टाटा मोटर्स की बिक्री इस दौरान 25.65 प्रतिशत, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 2.98 प्रतिशत और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 14.69 प्रतिशत बढ़ी।

टॅग्स :कार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें