आ गई नई कार बैटरी, मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 480 किलोमीटर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक गाड़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2019 03:10 PM2019-12-19T15:10:33+5:302019-12-19T15:10:33+5:30

इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या यह है कि एक बार फुल चार्ज पर इनको एक निश्चित दूरी तक ले जाया जा सकता है। उसके आगे के सफर के लिये इसको दोबारा चार्ज करने में कम से कम घंटे भर का समय तो लग ही जाता है...

480 km range in just 10 minutes of charge New electric car battery that could be charged even faster | आ गई नई कार बैटरी, मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 480 किलोमीटर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक गाड़ी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइलेक्ट्रिक वाहनों में लीथियम ऑयन बैट्ररी का इस्तेमाल होता है जिसमें हर साल सुधार हो रहा है लेकिन इन बैटरियों में छोटे बड़े नहीं बल्कि एक बड़े तकनीकी बदलाव की जरूरत है।पेन स्टेट यूनिवर्सिटी जहां के इंजीनियरों ने ऐसी बैटरी डेवलप किया है जो एक बार चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को 320 से 480 किलोमीटर तक चलने में सहायक होंगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों का जितना शोर है उतनी तेजी से अभी ये सड़कों पर दिख नही रही हैं। इसके पीछे इंफ्रास्ट्रक्टर की कमी के साथ ही इनकी चार्जिंग में लगने वाला समय और इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी भी उन कारणों में से एक है जो इनकी अधिक कीमत होने के कारणों में से एक है। 

कहा यह भी जाता है डीजल या पेट्रोल इंजन वाली कार एक बार फ्यूल टैंक फुल होने में जितनी दूरी तय करती है उतनी ही दूरी तय करने के लिये इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में काफी ज्यादा समय लगता है।  

अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहनों में लीथियम ऑयन बैट्ररी का इस्तेमाल होता है जिसमें हर साल सुधार हो रहा है लेकिन इन बैटरियों में छोटे बड़े नहीं बल्कि एक बड़े तकनीकी बदलाव की जरूरत है। पेन स्टेट यूनिवर्सिटी जहां के इंजीनियरों ने ऐसी बैटरी डेवलप किया है जो एक बार चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को 320 से 480 किलोमीटर तक चलने में सहायक होंगी। खास बात यह है कि इसको चार्ज करने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा।

अगर किसी इलेक्ट्रिक वाहन को सुपरफास्ट 'सुपरचार्जर' से भी चार्ज किया जाए फिर भी इसमें 50 मिनट का समय लग ही जाता है। लेकिन अमेरिका का दावा है कि उन्होंने एक उन्नत बैटरी डेवलप कर लिया है।

पेन स्टेट के इलेक्ट्रोकेमिकल इंजन सेंटर के डायरेक्टर चाओ-यांग वांग का कहना है कि 10 मिनट में बैटरी चार्ज होने वाली टेक्नॉलॉजी भविष्य है और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये इस तकनीक को इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। इससे इलेक्ट्रिक कारों में रेंज की समस्या खत्म होगी। 

Web Title: 480 km range in just 10 minutes of charge New electric car battery that could be charged even faster

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे