ऑटोमोबाइल सेक्टर में आपने देखा होगा कि बंद हो चुकी कारों को कुछ समय बाद रिडिजाइन कर दोबारा लॉन्च किया जाता है। कई बार उनका नया डिजाइन ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल भी होता है। इस लिस्ट में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की कई कंपनियां और उनके वाहन शामिल हैं। ऐसे में बंद हो चुकी मारुति की 800 कार को दोबारा लॉन्च करने की योजना पर चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि किसी समय यह कार सिर्फ गिने चुने लोगों के पास होती थी और जिनके पास होती थी उनको काफी संपन्न माना जाता था।
राजशेखर दास एक कार डिजाइनर हैं और उन्होंने इस कार के बीते समय को याद करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल वेब (EVW) को दिए एक इंटरव्यू में इसके भविष्य के बारे में अपनी राय बताई। उन्होंने कहा कि जब तुर्की में एक छोटे से द्वीप पर उन्होंने एक मारुति 800 कार देखी तो इसे देखकर उन्हें इस कार के इतिहास पर गर्व हुआ।
वह सुझाव देते हैं कि इस कार की वापसी को शानदार बनाया जा सकता है। मारुति 800 को साल 2014 के शुरुआत में बंद कर दिया गया। इससे पहले करीब तीन दशकों तक यह कार सड़कों पर दौड़ती रही। लगभग इस कार की 25 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री हुई।
राजशेखर का मानना है कि मारुति 800 की वापसी ग्राहकों में कई तरह की भावनाएं पैदा कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक राजशेखर कहते हैं, "इलेक्ट्रिक कार को एक हीरो की जरूरत होती है, और अगर मारुति 800 को वापस लाया जाता है, तो लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के लिए प्रेरित कर सकती है।"
मारुति के इंटीरियर के बारे कार डिजाइनर राजशेखर कल्पना करते हैं कि विंडो के खुलने, दरवाजे की लॉकिंग और अलग-अलग विंडो टिंट जैसे एम्बेडेड फंक्शंस को भी शामिल किया जा सकता है।
उनकी सोच के मुताबिक यह एक छोटे इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस हैचबैक कार हो सकती है। हालांकि इस कार के इलेक्ट्रिक अवतार में आने पर इसकी कीमत तो बढ़ेगी तो इससे ऐसा भी हो सकता है कीमत के चलते यह कार लोगों को अपनी तरफ न खींच पाए।
इस पर राजशेखर का सोचना है कि ऑन-बोर्ड तकनीक इसे और अधिक आगे के सालों तक पहुंचने में मदद करेगी। उनकी इस कल्पना को खारिज नहीं किया जा सकता।