वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने नई बोलेरो के फेसलिफ्ट मॉडल को देशभर के डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नई महिंद्रा बोलेरो बीएस6 की कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई बोलेरो की कीमत पुरानी बीएस4 बोलेरो के बराबर ही रखी गई है।
बोलेरो के नए फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में बदलाव किए गए हैं। नई बोलेरो में नया फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप क्लस्टर दिए गए हैं। बोलेरो में नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल के साथ ही LED डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया गया है। नई बोलेरो के फ्रंट और बैक बंपर मेटल के दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो नई बोलेरो के केबिन में कई सारे फीचर्स पुरानी बोलेरो वाले जैसे ही हैं। हालांकि केबिन को पहले के मुकाबले मॉडर्न और प्रीमियम बनाने का प्रयास किया गया है।
नई बोलेरो को तीन मॉडल B4, B6 और B6(0) में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल B6(O) की कीमत (एक्स शोरूम,दिल्ली) 9 लाख रुपये रखी गई है।
नई बोलेरो में बीएस6 एमिशन वाला 1.5लीटर थ्री सिलिंडर mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 75बीएचपी का पॉवर प्रदना करती है। बोलेरो में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।