लाइव न्यूज़ :

होंडा सिटी से उठा पर्दा, पहली बार मिलेंगे ये फीचर

By रजनीश | Updated: June 18, 2020 11:48 IST

होंडा सिटी के प्रेमियों को न्यू जेनरेशन सिटी की काफी समय से प्रतीक्षा थी। अब होंडा ने सिटी से पर्दा उठाने के साथ ही उससे जुड़ी कई जानकारियां भी शेयर कर दी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देऑटो इंडस्ट्री में होंडा सिटी पहली ऐसी कार है जो एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के साथ आएगी।नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी।

कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार नई होंडा सिटी से पर्दा उठा दिया है। इसी के साथ लॉन्चिंग से पहले इस कार से जुड़ी जानकारी सामने आ गई हैं। सेडान कार सेगमेंट में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली नई सिटी की तस्वीर, फीचर्स, इंजन सहित कई जानकारियां कंपनी ने शेयर की हैं।  

नई होंडा सिटी के नए फीचर्सऑटो इंडस्ट्री में होंडा सिटी पहली ऐसी कार है जो एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के साथ आएगी। इस फीचर के जरिए कार मालिक घर में बैठे हुए भी आसानी से अपनी कार से कनेक्टर कर सकेंगे। 

नई सिटी में फुल LED हेडलैम्प, LED टेल लैम्प, 17.7 cm HD फुल कलर TFT मीटर, लेन-वॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (VSA) जैसे कई फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार दिए जा रहे हैं। 

कार अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के अलावा 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है। इसमें 7.0-इंच MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), सीवीटी वैरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे।

इंजन और माइलेजनई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 6600 rpm पर 121 PS का पावर और 4300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी ऑप्शन दिया गया है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर और CVT के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। 

सिटी के डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 3600 rpm पर 100 PS का पावर और 1750 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। डीजल मॉडल में ऑटोमैटिक का ऑप्शन फिलहाल नहीं दिया गया है। डीजल इंजन के साथ आने वाली सिटी 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।

हल्की और सुरक्षित नई होंडा सिटी को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यही वजह है कि नई होंडा सिटी पहले से ज्यादा हल्की और सुरक्षित भी है। पुराने मॉडल की तुलना में नई होंडा सिटी 109mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है। वहीं इसकी ऊंचाई 6mm कम है। इसकी बूट कपैसिटी (डिक्की) 506 लीटर है।

​सेफ्टीनई होंडा सिटी 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै फीचर दिए गए हैं।नई होंडा सिटी जुलाई में लॉन्च होगी। इसकी कीमत की घोषणा अगले महीने कर दी जाएगी। इसकी टक्कर मारुति की सियाज, हुंडई की वरना, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी।

टॅग्स :होंडा सिटीकार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें