नई Hyundai Santro का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। कंपनी ने फिलहाल इस कार को AH2 कोडनेम दिया है। लेकिन, जल्द ही इस कार के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। नई Hyundai Santro (AH2) को इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि 23 अक्टूबर 2018 को Hyundai Santro (AH2) से पर्दा हटा दिया जाएगा। इस कार को कंपनी की लाइन अप में Hyundai Eon और Hyundai Grand i10 के बीच रखा जाएगा।
कंपनी के मुताबिक नई Hyundai Santro (AH2) में पैसेंजर सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। इस कार में डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी को कार के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में शामिल किया जा सकता है। कंपनी इस कार में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन लगा सकती है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। कार की कीमत को भी आकर्षक रखा जा सकता है।
भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने के बाद Hyundai Santro (AH2) का मुकाबला Maruti Suzuki WagonR से होगा। इस कार की अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। पुरानी Hyundai Santro से कई लोगों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी इस नई कार को क्या नाम देती है। कंपनी इस कार के नामकरण के लिए एक सोशल कैंपेन भी चला रही है।
फोटो क्रेडिट: MotorBeam & PowerDrift