Honda ने लॉन्च किया CB Shine SP, Livo और Dream Yuga का 2018 एडिशन, जानें कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: March 16, 2018 10:59 AM2018-03-16T10:59:31+5:302018-03-16T10:59:31+5:30

Honda ने अपनी कम्यूटर मोटरसाइकिल रेंज के अपडेटेड मॉडल को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है।

2018 Honda CB Shine SP, Livo, Dream Yuga launched in India, Price, image, price | Honda ने लॉन्च किया CB Shine SP, Livo और Dream Yuga का 2018 एडिशन, जानें कीमत और खासियत

Honda ने लॉन्च किया CB Shine SP, Livo और Dream Yuga का 2018 एडिशन, जानें कीमत और खासियत

Highlights2018 Honda CB Shine की एक्स-शोरूम कीमत 62,032 रुपये रखी गई है2018 Honda Livo की एक्स-शोरूम कीमत 56,230 रुपये रखी गई है2018 Honda Dream Yuga की एक्स-शोरूम कीमत 52,741 रुपये रखी गई है

Honda ने भारत में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक रेंज को अपडेट के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। कंपनी ने Honda Shine SP, Honda Livo और Honda Dream Yuga के 2018 एडिशन को बाज़ार में लॉन्च किया है। इन तीनों बाइक्स को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। कंपनी इन तीन बाइक्स के ज़रिए कम्यूटर सेगमेंट में अपने सेल्स नंबर बढ़ाने की कोशिश करेगी।

2018 Honda CB Shine में नए ग्राफिक्स लगाए गए हैं जो पहले से ज्यादा बोल्ड नज़र आते हैं। इसके अलावा बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर लगाया गया है। ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे पर्ल सायरन ब्लू, गेनी ग्रे मेटैलिक, ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और इंपीरियल रेड मेटैलिक शामिल है। ये बाइक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक और सीबीएस (CBS) शामिल है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 62,032 रुपये से शुरू होती है।

पढ़ें:नई Honda CBR250R हुई शोकेस, जल्द होगी लॉन्च

2018 Honda Livo में भी कई अपडेट किए गए हैं। बाइक के नए एडिशन में नया एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। इसमें सर्विस ड्यू इंडिकेटर, क्लॉक और लो मेंटेनेंस सील चेन लगाया गया है। ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, सनसेट ब्राउन मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और इंपीरियल रेड मेटैलिक शामिल है। बाइक को दो वेरिएंट - डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक वर्जन में उतारा गया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 56,230 रुपये रखी गई है।

2018 Honda Dream Yuga भी अपने सेगमेंट की मशहूर बाइक है। कंपनी ने इसे भी अपडेट किया है। बाइक में नया इंस्ट्रूमेंटेशन डिजाइन और बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर लगाए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक को नया लो मेंटेनेंस सील चेन लगाया गया है। इस बाइक को एक नए कलर ऑप्शन - ब्लैक सनसेट ब्राउन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा ये बाइक 5 अन्य कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक-रेड, ब्लैक-लेमन आइस येलो, रेडिएंट रेड मेटैलिक, स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक और ब्लैक-हेवी ग्रे मेटैलिक शामिल है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 52,741 रुपये रखी गई है।

इन तीनों बाइक्स के लॉन्च के मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदवेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा, 'ये तीनों ही बाइक अपने अपने सेगमेंट में ग्राहकों को काफी पंसद आती हैं। वैसे ग्राहक जो पहली बार बाइक खरीदते हैं, उनके लिए ये तीनों ही बाइक परफेक्ट है। हमने ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इन तीनों बाइक्स को अपडेट किया है।'

Web Title: 2018 Honda CB Shine SP, Livo, Dream Yuga launched in India, Price, image, price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे