याहू ने चीन से अपना कारोबार समेटा, चुनौतीपूर्ण माहौल का हवाला दिया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:34 IST2021-11-02T19:34:33+5:302021-11-02T19:34:33+5:30

Yahoo withdrew its business from China, citing challenging environment | याहू ने चीन से अपना कारोबार समेटा, चुनौतीपूर्ण माहौल का हवाला दिया

याहू ने चीन से अपना कारोबार समेटा, चुनौतीपूर्ण माहौल का हवाला दिया

हांगकांग, दो नवंबर (एपी) याहू इंक ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन से अपना कारोबार समेट लिया है। उसने अपने इस कदम के लिए चीन में बढ़ती कारोबारी व कानूनी चुनौतियों का हवाला दिया है।

चीनी प्राधिकार देश में इंटरनेट सेंसरशिप सख्ती से लागू किये हुए हैं। चीन में संचालित हो रही कंपनियों से राजनीतिक रूप से संवेदनशील व अनुपयुक्त सामग्री एवं शब्दों पर रोक लगाने की अपेक्षा की जाती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन में बढ़ती कारोबारी व कानूनी चुनौतियों के मद्देनजर याहू की सभी सेवाएं एक नवंबर से चीन की मुख्य भूमि पर उपलब्ध नहीं रहेंगी।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘वह अपने उपयोगकर्ताओं के अधिकारों तथा स्वतंत्र व खुले इंटरनेट के लिए प्रतिबद्ध है।’’

उल्लेखनीय है कि चीन ने हाल में व्यक्तिगत सूचना सुरक्षा कानून लागू किया है, जो यह निर्धारित करता है कि कंपनियां क्या सूचना जुटा सकती हैं और उन्हें किस तरह से भंडारित रखा जा सकता है।

चीन के कानून यह प्रावधान भी करते हैं कि देश में संचालित होने वाली कंपनियों को अधिकारियों के मांगने पर डेटा मुहैया कराना होगा, जो पश्चिमी देशों की कंपनियों का वहां संचालित होना मुश्किल करता है क्योंकि उन्हें चीन की मांगों को पूरा करने पर अपने देश में दबाव का सामना करना पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yahoo withdrew its business from China, citing challenging environment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे