दुखद: सुपरहीरोज को जन्म देने वाले स्टैन ली का 95 वर्ष की उम्र में निधन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 13, 2018 12:06 IST2018-11-13T05:55:07+5:302018-11-13T12:06:51+5:30
Writer, Editor and Publisher of Marvel Comics Stan Lee dead at 95: मार्वल कॉमिक्स के जनक स्टैन ली का निधन हो गया हो गया है। उन्होंने 95 वर्ष की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है।

दुखद: सुपरहीरोज को जन्म देने वाले स्टैन ली का 95 वर्ष की उम्र में निधन
मार्वल कॉमिक्स के जनक स्टैन ली का निधन हो गया हो गया है। उन्होंने 95 वर्ष की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह ली को लास एंजेल्स स्थित सीडर्स सिनाई मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था।
ली की बेटी ने इस बात की पुष्टि की कि अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। स्टैन ली ने 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार दिए गए।
Writer, Editor and Publisher of Marvel Comics Stan Lee dead at 95: AFP news agency (file pic) pic.twitter.com/9dsAZNelDY
— ANI (@ANI) November 12, 2018
मार्वल की अब तक की लगभग हर फिल्म में स्टैन ली ने कैमियो रोल किया। कॉमिक्स के अलावा ली ने फिल्मों में स्क्रीनप्ले भी लिखे थे। ली की कॉमिक्स के पूरी दुनिया में दीवाने हैं।