रूस के लापता विमान का मलबा समुद्र तट पर मिला

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:00 IST2021-07-06T17:00:27+5:302021-07-06T17:00:27+5:30

Wreckage of missing Russian plane found on beach | रूस के लापता विमान का मलबा समुद्र तट पर मिला

रूस के लापता विमान का मलबा समुद्र तट पर मिला

मॉस्को, छह जुलाई (एपी) रूस की सरकारी विमानन एजेंसी ने बताया कि मंगलवार को सुदूर पूर्वी क्षेत्र कमचातका में लापता हो गये उसके विमान का हिस्सा उस हवाईअड्डे के रनवे से पांच किलोमीटर दूर ओखोत्स्क समुद्र तट पर मिला है, जहां विमान को उतरना था।

पेत्रोपावलोव्स्क-कमचात्स्की से पलाना शहर के लिए 22 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ उड़ान भरने वाला एंतोनोव एएन-26 विमान उतरने से पहले रडार के दायरे से नदारद हो गया था और उसका संपर्क टूट गया था।

कमचातका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी को बताया कि विमान का मुख्य हिस्सा समुद्र तट पर मिला, वहीं उसका बाकी टूटा-फूटा हिस्सा तट के नजदीक समुद्र में मिला।

रूसी मीडिया की खबरों के अनुसार दुर्घटना में विमान में सवार 28 लोगों में से एक भी जीवित नहीं बचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wreckage of missing Russian plane found on beach

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे