पूर्वी अफगानिस्तान में महिला टीवी एंकर की हत्या

By भाषा | Updated: December 10, 2020 14:10 IST2020-12-10T14:10:01+5:302020-12-10T14:10:01+5:30

Woman TV anchor murdered in eastern Afghanistan | पूर्वी अफगानिस्तान में महिला टीवी एंकर की हत्या

पूर्वी अफगानिस्तान में महिला टीवी एंकर की हत्या

काबुल, 10 दिसंबर (एपी) पूर्वी अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को एक महिला टीवी एंकर की हत्या कर दी गई।

गवर्नर के एक प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि नंगरहार प्रांत स्थित अपने घर से मलाला मैवंद जैसे ही कार से निकलीं, हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

अभी तक किसी ने भी इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक आतंकवादी का मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में हैं और अफगानिस्तान में आम नागरिकों पर हुए हालिया हमलों में से ज्यादातर की जिम्मेदारी उसने ली है। इस क्षेत्र में तालिबान की भी मौजूदगी है।

टीवी और रेडियो उद्घोषक के रूप में कार्य करने के साथ ही मैवंद एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की वकालत करती थीं।

पिछले महीने अफगानिस्तान में अलग-अलग बम विस्फोटों में दो अफगान पत्रकारों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman TV anchor murdered in eastern Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे