World Day for International Justice 2020: अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस का क्या है महत्व और क्यो मनाते हैं इसे, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: July 17, 2020 13:32 IST2020-07-17T13:31:53+5:302020-07-17T13:32:43+5:30

World Day for International Justice 2020: अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस को हर साल 17 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसके पीछे दुनिया भर के देशों में न्याय के लिए जागरूकता फैलाना और इसे सुनिश्चित करना बड़ा कारण है।

Why World Day for International Justice is celebrated, know its History and Significance | World Day for International Justice 2020: अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस का क्या है महत्व और क्यो मनाते हैं इसे, जानिए

17 जुलाई को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस (फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया भर में 17 जुलाई को मनाया जाता अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवसरोम स्टेचूट को अपनाने की वर्षगांठ भी है ये दिन, इसी के आधार पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की स्थापना हुई

World Day for International Justice 2020: अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस के नाम से भी जाना जाता है। ये दिन उन सभी लोगों को समर्पित है जो न्याय का समर्थन करते हैं, पीड़ितों के अधिकारों की मांग उठाते हैं और साथ ही शांति, सुरक्षा और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हर तरह के अपराध का विरोध करते हैं।

17 जुलाई को मनाया जाता अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस

हर साल 17 जुलाई को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य कारण ये है कि ये दुनिया के कई देशों द्वारा रोम स्टेचूट (Rome Statute) को अपनाने की भी वर्षगांठ है। इसी मसौदे की मदद से इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) की भी स्थापना की गई थी। ये 1998 में हुआ था। दुनिया भर के 139 देश 1998 से लेकर अब तक कोर्ट ट्रीटी पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट क्या है

यह पहला स्थायी और स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक संस्थान है जो अंतर्राष्ट्रीय मानवीय और मानव अधिकारों के सबसे गंभीर उल्लंघन के आरोपित व्यक्तियों की सुनवाई में सक्षम है। जिसमें नरसंहार के अपराध सहित युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध भी शामिल हैं। 

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) तब अस्तित्व में आया जब कई राज्यों ने रोम में एक क़ानून को अपनाया। इसे आईसीसी की 'रोम संविधि' के रूप में जाना जाता है। आपको बता दें कि ICC राष्ट्रीय अदालतों की जगह नहीं लेता है लेकिन यह तब काम करता है जब कोई देश जांच या अपराधियों पर मुकदमा चलाने में असमर्थ नजर आता है।

इस दिन के समर्थन के लिए दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन को विभिन्न समाचार चैनलों, समाचार पत्रों और रेडियो द्वारा भी प्रचारित किया जाता है। कई संगठनात्मक समूह लोगों का कुछ विशेष मुद्दों जैसे महिलाओं के खिलाफ हिंसा, नरसंहार आदि पर ध्यान दिलाने का काम करते हैं। यही कारण है कि आईसीसी के महत्व को चिह्नित करने और दुनिया भर में हो रहे गंभीर अपराधों पर ध्यान देने के लिए ये दिन हर साल मनाया जाता है।

Web Title: Why World Day for International Justice is celebrated, know its History and Significance

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे