कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने चीन पहुंचे डब्ल्यूएचओ के दल ने वुहान खाद्य बाजार का दौरा किया

By भाषा | Updated: January 31, 2021 11:55 IST2021-01-31T11:55:43+5:302021-01-31T11:55:43+5:30

WHO team arrived in China to find out the origin of Corona virus, visited Wuhan food market | कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने चीन पहुंचे डब्ल्यूएचओ के दल ने वुहान खाद्य बाजार का दौरा किया

कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने चीन पहुंचे डब्ल्यूएचओ के दल ने वुहान खाद्य बाजार का दौरा किया

वुहान, 31 जनवरी (एपी) कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने चीन पहुंचा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का दल रविवार को उस बाजार में गया, जिसे पिछले साल लागू किए गए 76 दिन के लॉकडाउन के दौरान वुहान के लिए खाद्य वितरण करने वाले केंद्र के रूप में जाना जाता है।

दल के सदस्यों को वुहान में मांसाहारी सामग्रियों के सबसे बड़े बाजारों में शामिल बैशाझोउ बाजार में घूमते देखा गया। दल के चारों ओर चीनी अधिकारियों और प्रतिनिधियों का बड़ा घेरा था।

डब्ल्यूएचओ के दल में पशु स्वास्थ्य, विषाणु विज्ञान, खाद्य सुरक्षा एवं महामारी विशेषज्ञ शामिल हैं।

यह दल वुहान के उन दो अस्पतालों का दौरा कर चुका है, जहां महामारी की शुरुआत में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार किया गया था। दल ने वुहान जिनयांतन अस्पताल और ‘हुबेई इंटिग्रेटेड चाइनीज एंड वेस्टर्न मेडिसीन हॉस्पिटल’ का दौरा किया।

दल के सदस्य शनिवार को एक संग्रहालय में लगी कोविड-19 संबंधी प्रदर्शनी में भी गए।

डब्ल्यूएचओ ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था कि दल अस्पतालों तथा हुनान सीफूड मार्केट, ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एवं वुहान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल’ की प्रयोगशालाओं जैसे उन स्थानों पर भी जाएगा, जो कोरोना वायरस के शुरुआती मामलों से संबंधित हैं, लेकिन वैज्ञानिकों के केवल एक दौरे से वायरस की उत्पत्ति के बारे में कुछ भी पता लगना कठिन है।

उसने कहा कि दल ने इस महामारी से संबंधित विस्तृत डेटा मांगा है तथा वह कोविड-19 के शुरुआती मरीजों एवं उनका इलाज करने वालों से भी मुलाकात करेगा।

चीन आने के बाद से 14 दिन के लिए यह दल पृथक-वास में था और बृहस्पतिवार को उसकी पृथक-वास की अवधि समाप्त हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO team arrived in China to find out the origin of Corona virus, visited Wuhan food market

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे