संदिग्ध की मौजूदगी का पता चलने के बाद वाशिंगटन के सैन्य अड्डे को बंद किया गया
By भाषा | Updated: August 13, 2021 22:53 IST2021-08-13T22:53:54+5:302021-08-13T22:53:54+5:30

संदिग्ध की मौजूदगी का पता चलने के बाद वाशिंगटन के सैन्य अड्डे को बंद किया गया
वाशिंगटन, 13 अगस्त (एपी) अमेरिका के वाशिंगटन स्थित एक सैन्य केंद्र में एक हथियारबंद व्यक्ति के दिखने के खबर के बाद सैन्य अड्डे को बंद कर दिया है।
ज्वाइंट बेस एनाकोस्टिया बोलिंग ने शुक्रवार को फेसबुक पर पोस्ट एक सूचना में कहा कि सैन्य अड्डे को बंद कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि सैन्य अड्डे के दक्षिणी हिस्से में एक व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मिली और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
नोटिस में कहा गया है कि संदिग्ध की पहचान मध्यम कद काठी वाले अश्वेत व्यक्ति के रूप में की गयी है और उसने गुच्ची का एक बैग भी रखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।