वलोडिमिर जेलेंस्की ने जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के पास हो रहे रूसी हमले को रोकने के लिए विश्व समुदाय से की अपील

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 12, 2022 03:01 PM2022-08-12T15:01:58+5:302022-08-12T15:22:23+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि हाल के दिनों में रूसी सेना जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र को लक्ष्य बनाकर इसलिए गोलाबारी कर रही है, ताकि यूक्रेन की सेना परमाणु संयंत्र से पीछे हट जाए।

Volodymyr Zelensky appeals to the world community to stop the Russian attack near the Zaporizhzhya nuclear plant | वलोडिमिर जेलेंस्की ने जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के पास हो रहे रूसी हमले को रोकने के लिए विश्व समुदाय से की अपील

फाइल फोटो

Highlightsयूक्रेन ने विश्व समुदाय से रूस द्वारा जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर हो रहे हमले पर हस्तक्षेप की मांग कीजापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की नीयत रखने वाली रूसी सेना को तत्काल पीछे हटना चाहिएजापोरिज्जिया संयंत्र पर रूसी हमले को रोकने से ही यूरोप को परमाणु सुरक्षा की गारंटी मिल सकती है

कीव:यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वो रूसी सेना द्वारा जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के पास किये जा रहे जबरदस्त हमले को रोकने के लिए "तुरंत हस्तक्षेप" करें। राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि हाल के दिनों में रूसी सेना जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र को लक्ष्य बनाकर इसलिए गोलाबारी कर रही है, ताकि यूक्रेन की सेना परमाणु संयंत्र से पीछे हट जाएं।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने राजधानी कीव से अपने दैनिक वीडियो संबोधन में कहा, "जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की नीयत रखने वाली रूसी सेना को खदेड़ने के लिए पूरी दुनिया की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया दी जानी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर रूसी हमले को रोकना और रूसी सेना की पूर्ण वापसी ही पूरे यूरोप के लिए परमाणु सुरक्षा की गारंटी दे सकता है। रूस की नीयत परमाणु संयंत्र पर कब्जे की है और अगर ऐसा होता है तो यह न केवल यूक्रेन बल्कि पूरे यूरोप के लिए भयावह साबित होगा।"

इसके साथ उन्होंने कहा, "रूसी सेना यूक्रेनी परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने के लिए सेना के जरिये जो हिंसा कर रहा है, वह केवल यूक्रेन के नहीं बल्कि पूरे यूरोप को ब्लैकमेल करने की साजिश है और विश्व को इसकी निंदा करनी चाहिए।

मालूम हो कि कि रूस ने 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने के बाद मार्च में दक्षिणी यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया था। यह परमाणु संयंत्र यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र है।

बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर परमाणु संयंत्रों पर फिर से गोलाबारी करने का आरोप लगाया, लेकिन कथित तौर पर दोनों देशों के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार यूक्रेन के परमाणु संयंत्र के पास रूस द्वारा पिछले हफ्ते भी बमबारी भी की गई थी, जिसके बाद साल 1986 में हुई चेरनोबिल आपदा के समान खतरा बढ़ गया था और लगा था कि यूक्रेन फिर से परमाणु तबाही का सामना करने के लिए मजबूर हो सकता है।

इस संबंध में यूक्रेन की सरकारी परमाणु कंपनी एनरगोएटम ने गुरुवार को कहा कि रूसी सेना के हमले के कारण परमाणु संयंत्र के रेडियोएक्टिव पदार्थ और विकिरण सेंसर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

यूक्रेन द्वारा रूस पर लगाये गये आरोप पर गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने एक आपात बैठक आयोजित करते हुए कहा कि यह "एक मुश्किल भरा समय" था क्योंकि दोनों देशों की लड़ाई ने ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के सामने एक "गंभीर" संकट पैदा कर दिया है।

Web Title: Volodymyr Zelensky appeals to the world community to stop the Russian attack near the Zaporizhzhya nuclear plant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे