ब्रह्मांड की आभासी यात्रा कराएगा ‘वायरप’

By भाषा | Updated: October 12, 2021 19:26 IST2021-10-12T19:26:34+5:302021-10-12T19:26:34+5:30

'Virp' will make virtual tour of the universe | ब्रह्मांड की आभासी यात्रा कराएगा ‘वायरप’

ब्रह्मांड की आभासी यात्रा कराएगा ‘वायरप’

लुसाने, 12 अक्टूबर (एपी) स्विट्जरलैंड के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक के अनुसंधानकर्ता मंगलवार को ओपन सोर्स बीटा सॉफ्टवेयर की शुरुआत कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, चांद के परे, शनि, आकाशगंगाओं और यहां तक कि इससे परे ब्रह्मांड की आभासी यात्रा कराएगा।

वर्चुअल रियलिटी यूनिवर्स प्रोजेक्ट या ‘वायरप’ नाम का यह सॉफ्टवेयर अंतरिक्ष के त्रि-आयामी, मनोरम दृश्य बनाने के लिए ब्रह्मांड के सबसे बड़े डेटा सेट को एकजुट करेगा।

ईकोल पॉलीटेक्निक फेडरले डे लुसाने या ईपीएफएल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, खगोल विज्ञानी और प्रायोगिक संग्रहालय विशेषज्ञों ने इस परियोजना पर कड़ी मेहनत की है।

ईपीएफएल की खगोल विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक ज्यां पॉल नीब ने कहा, ‘‘इस परियोजना की विशिष्टता सभी डेटा सेट को एक ढांचे में उपलब्ध रखने की है, जब आप ब्रह्मांड को विभिन्न स्तरों पर देख सकते हैं-हमारे पास, धरती के पास, सौरमंडल के पास या आकाशगंगा के स्तर पर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Virp' will make virtual tour of the universe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे