'तेरे जिस्म में है क्या', लाइव शो के दौरान महिला को लेखक ने कहे अपशब्द, वीडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: March 4, 2020 16:47 IST2020-03-04T16:47:47+5:302020-03-04T16:47:47+5:30

पाकिस्तान के जाने-माने लेखक खलील-उर-रहमान कमर ने एक शो के दौरान औरत मार्च में 'मेरा जिस्म, मेरी मर्जी' जैसे नारों का इस्तेमाल न करने को लेकर कोर्ट के आदेश के समर्थन में कुछ बोल रहे थे।

video: Pakistani writer Khalil-ur-Rehman Qamar into controversy for making anti-women remarks | 'तेरे जिस्म में है क्या', लाइव शो के दौरान महिला को लेखक ने कहे अपशब्द, वीडियो हुआ वायरल

मारवी ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

Highlightsलेखक खलील-उर-रहमान कमर अपनी विवादित टिपण्णी को लेकर सुर्खियों में हैं।खलील ने महिला पत्रकार मारवी सिरमद के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान के जाने-माने लेखक खलील-उर-रहमान कमर अपनी विवादित टिपण्णी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पाकिस्तानी लाइव टीवी डिबेट में मंगलवार को एक महिला पत्रकार मारवी सिरमद के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। दरअसल, मंगलवार को खलील-उर-रहमान को पाकिस्तान में चल रहे 'औरत मार्च' पर चर्चा के लिए एक लाइव टीवी शो में बुलाया गया था। इस दौरान फोन कॉल के जरिए पैनल से मारवी भी जुड़ीं थी। 

इस शो के दौरान खलील ने औरत मार्च में 'मेरा जिस्म, मेरी मर्जी' जैसे नारों का इस्तेमाल न करने को लेकर कोर्ट के आदेश के समर्थन में कुछ बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 'मेरा जिस्म, मेरी मर्जी जैसे नारों पर अदालत के रोक लगाने के बाद जब मैं मारवी जैसे लोगों के मुंह से ये नारा सुनता हूं तो मेरा कलेजा हिलता है।' इसी बीच मारवी फिर एक बार  'मेरा जिस्म, मेरी मर्जी' का नारा लगाने लगीं। 

यह सुनकर खलील का गुस्सा इतना फूटा कि उन्होंने अपना आपा खो दिया और लाइव डिबेट में मारवी को कई अपशब्द कह दिए। खलील ने कहा, 'तेरा जिस्म तेरी मर्जी, तेरा जिस्म में है क्या? तू बीच में मत बोल। थूकता नहीं है कोई तेरे जिस्म पे। अपना मुंह बंद रखो।' उनके इस बयान के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है।

वहीं, मारवी ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ ही मारवी ने लिखा, 'अगर एक सभ्य मीडिया इंडस्ट्री के सामने इस तरह की टिप्पणी हुई होती तो वो ऐसे लोगों का बहिष्कार करती, लेकिन यह हमारा प्रिय इस्लामी गणराज्य है। दुर्व्यवहार करने वाले को किसी तरह की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। हर मीडिया हाउस उनका ऐसे ही स्वागत करेगा।'

Web Title: video: Pakistani writer Khalil-ur-Rehman Qamar into controversy for making anti-women remarks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे