Video: पाकिस्तान में सैकड़ों लोगों ने मिलकर ध्वस्त किया हिंदू मंदिर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: December 31, 2020 14:25 IST2020-12-31T14:17:37+5:302020-12-31T14:25:35+5:30

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने लोगों को नहीं रोका क्योंकि लोगों की भीड़ अल्लाह-हू-अकबर का नारे लगाते हुए इस काम को अंजाम देने में लगे हुए थे। 

Video: Hundreds of people in Pakistan demolish Hindu temple, video is going viral on social media | Video: पाकिस्तान में सैकड़ों लोगों ने मिलकर ध्वस्त किया हिंदू मंदिर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

पाकिस्तान में मंदिर को ध्वस्त करते कट्टरपंथी (फाइल फोटो)

Highlightsवीडियो को साझा करते हुए एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने सोशल मीडियो पर कहा है कि यह एक तरह का नया पाकिस्तान है।पुलिस ने मंदिर पर हमले में शामिल होने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया है।वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि स्थानीय हिंदुओं ने इस मंदिर का नए सिरे से बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों से अनुमति ली थी, जिसके बाद ही यह घटना घटी है।

नई दिल्ली:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने एक हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ मंदिर की दिवार व छत को तोड़ती दिख रही है और भीड़ मंदिर के कुछ हिस्से में आग भी लगा रही है। 

इस वीडियो को साझा करते हुए एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने सोशल मीडियो पर कहा है कि यह एक तरह का नया पाकिस्तान है, जो हम सबों के सामने है। इसके साथ ही मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने लोगों को नहीं रोका क्योंकि लोगों की भीड़ अल्लाह-हू-अकबर का नारे लगाते हुए इस काम को अंजाम देने में लगे हुए थे। 

द हिन्दू के मुताबिक, इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी ने बुधवार को ट्विटर पर मंदिर को जलाए जाने की निंदा की और इशके साथ ही संबंधित अधिकारियों से इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इस मामले में जिला पुलिस प्रमुख इरफान उल्लाह ने कहा कि पुलिस ने मंदिर पर हमले में शामिल होने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कट्टरवादी संस्था जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में भीड़ ने मंदिर पर हमला किया।

वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि स्थानीय हिंदुओं ने इस मंदिर का नए सिरे से बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों से अनुमति ली थी, जिसके बाद ही कट्टरपंथियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

बता दें कि पाकिस्तान में यह घटना सरकार द्वारा मौलवियों की परिषद की सिफारिश पर अल्पसंख्यक हिंदुओं को इस्लामाबाद में एक नया मंदिर बनाने की अनुमति दिए जाने के ठीक कुछ हफ्तों के बाद ही घटी है।

Web Title: Video: Hundreds of people in Pakistan demolish Hindu temple, video is going viral on social media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे