वीडियो फुटेज में तालिबान लड़ाके अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में दिखे
By भाषा | Updated: August 16, 2021 00:36 IST2021-08-16T00:36:44+5:302021-08-16T00:36:44+5:30

वीडियो फुटेज में तालिबान लड़ाके अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में दिखे
काबुल, 15 अगस्त (एपी) अल-जजीरा चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है।
तालिबान के अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने की उम्मीद है और वह देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देगा।
बीस साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।