वेनेजुएला में राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास मामले में छह ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार, ड्रोन से हुआ था हमला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 6, 2018 02:26 AM2018-08-06T02:26:21+5:302018-08-06T02:26:21+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मादुरो के लाइव टेलीविजन भाषण के दौरान उन पर विस्फोटक भरे ड्रोन से हमला किया गया।

Venezuela arrests six for "assassination" attempt on President Maduro | वेनेजुएला में राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास मामले में छह ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार, ड्रोन से हुआ था हमला

वेनेजुएला में राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास मामले में छह ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार, ड्रोन से हुआ था हमला

कराकस, 6 अगस्त: वेनेजुएला सरकार ने आज कहा कि उसने विस्फोटकों से लदे ड्रोनों के इस्तेमाल से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हत्या के कथित प्रयास के मामले में छह ‘‘आतंकवादियों ’’ को गिरफ्तार किया है। गृह एवं न्याय मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने सरकारी टेलीविजन पर गिरफ्तारी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कई वाहन जब्त किये गये हैं और कराकस में कई होटलों पर छापे मारे गये हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मादुरो के लाइव टेलीविजन भाषण के दौरान उन पर विस्फोटक भरे ड्रोन से हमला किया गया। इससे घटनास्थल पर आग भी लग गई। इसके बाद फायर फाइटर्स को बुलाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक जहां हमला हुआ है, वहां आसपास के घरों में कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूटे मिले हैं।  

इस घटना की पुष्टि करते हुए वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने बताया कि यह मादुरो पर हमला किया गया था। उन्होंने कहा, जब राष्ट्रपति भाषण दे रहे थे उसी दौरान हमला किया गया है। हालांकि राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन 7 जवान घायल हो गए थे।

Agency Inputs

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Venezuela arrests six for "assassination" attempt on President Maduro

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे