अमेरिका शरण मांगने वालों के लिए नीति बहाल करेगा

By भाषा | Published: December 3, 2021 06:54 PM2021-12-03T18:54:45+5:302021-12-03T18:54:45+5:30

US to restore policy for asylum seekers | अमेरिका शरण मांगने वालों के लिए नीति बहाल करेगा

अमेरिका शरण मांगने वालों के लिए नीति बहाल करेगा

(दूसरे पैरा में संशोधन के साथ)

सैन डिएगो, तीन दिसंबर (एपी) अमेरिका में प्रवेश करने की इच्छा रखने वाले शरणार्थियों को फिर से मेक्सिको में रूकना पड़ेगा क्योंकि आव्रजन पर सुनवाई की जानी है। बाइडन प्रशासन ने ट्रम्प के समय की नीति को बहाल करने की योजनाओं के बारे में अनिच्छापूर्वक घोषणा की है और इसे बहाल करने के लिए मेक्सिको की शर्त पर सहमत हुए हैं।

‘‘मेक्सिको में रहने’’ की नीति को बहाल किया गया है जबकि बाइडन प्रशासन ने इसे इस तरह समाप्त करना चाहा कि यह कानूनी पेंच में फंसने से बच सके। राष्ट्रपति जो बाइडन ने नीति को रद्द कर दिया लेकिन टेक्सास और मिसौरी के एक कानून ने बृहस्पतिवार से इसे फिर से प्रभावी कर दिया, इसमें शर्त यह है कि मेक्सिको इसे स्वीकार करे।

मेक्सिको के विदेश संबंधों के एक अधिकारी ने कहा कि अगर अमेरिका छूट देता है तो मेक्सिको लौटने की अनुमति देगा, जिसके ‘‘मानवीय कारणों एवं अस्थायी तौर पर रूकने’’ के लिए अगले हफ्ते शुरू होने की उम्मीद है।

मेक्सिको की शर्त में शरणार्थियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण, मेक्सिको के खतरनाक सीमावर्ती शहरों में ज्यादा सुरक्षा, वकीलों तक बेहतर पहुंच और मामलों के त्वरित निष्पादन शामिल हैं।

इस नीति के दायरे में आव्रजन की चाहत रखने वाले करीब 70 हजार लोग शामिल हैं जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2019 में लागू किया था और राष्ट्रपति बाइडन ने पदभार संभालने के पहले दिन समाप्त कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US to restore policy for asylum seekers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे