अमेरिकी विदेश विभागः 1353 कर्मचारियों की सेवा खत्म?, छंटनी का नोटिस भेजा, आखिर कारण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2025 22:26 IST2025-07-11T22:25:06+5:302025-07-11T22:26:22+5:30
US State Department: आंतरिक नोटिस के अनुसार, प्रभावित विदेश सेवा अधिकारियों को तुरंत 120 दिन के लिए प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद वे औपचारिक रूप से अपनी नौकरी खो देंगे।

file photo
US State Department:अमेरिका में ट्रप प्रशासन द्वारा इस वर्ष की शुरुआत में प्रारंभ की गई एक नाटकीय पुनर्गठन योजना के तहत विदेश विभाग 1,300 से अधिक कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर रहा है। विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विभाग अमेरिका के भीतर कामकाज कर रहे 1,107 प्रशासनिक अधिकारियों और विदेश सेवा के 246 अधिकारियों को छंटनी का नोटिस भेज रहा है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा हासिल किये गये एक आंतरिक नोटिस के अनुसार, प्रभावित विदेश सेवा अधिकारियों को तुरंत 120 दिन के लिए प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद वे औपचारिक रूप से अपनी नौकरी खो देंगे। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर प्रभावित लोक सेवकों के लिए यह अवधि 60 दिन है।
नोटिस में कहा गया है, ‘‘विभागीय पुनर्गठन के संबंध में... विभाग राजनयिक प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए घरेलू कार्यों को सुव्यवस्थित कर रहा है।’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हालांकि विभाग को और अधिक कुशल बनाने के लिए इस कदम को आवश्यक बताया है, लेकिन मौजूदा और पूर्व राजनयिकों ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है।
इन राजनयिकों का कहना है कि इससे अमेरिका का प्रभाव कमजोर होगा और विदेशों में मौजूदा और उभरते खतरों का मुकाबला करने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस वर्ष की शुरुआत में कहा था कि कई मंत्रालयों में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई। यह कदम संघीय सरकार के आकार को कम करने के व्यापक प्रशासनिक प्रयास का हिस्सा है।
इसे मुख्यतः सरकारी दक्षता विभाग द्वारा अंजाम दिया गया है, जिसका नेतृत्व पहले एलन मस्क करते थे। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले ने छंटनी शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया है, जबकि छंटनी की वैधता को चुनौती देने वाले मुकदमे पर सुनवाई अब भी जारी है।
मंत्रालय के प्रबंधन और संसाधन उप मंत्री माइकल रिगास ने एक बयान में कहा कि अगर कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, तो उन्हें सूचित किया जाएगा। रिगास ने कहा, ‘‘ हम उन्हें अमेरिका के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।’’ यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है।