अमेरिका, दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ वार्ता बहाल करने के तरीके पर चर्चा की

By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:03 IST2021-11-11T19:03:56+5:302021-11-11T19:03:56+5:30

US, South Korea discuss ways to resume talks with North Korea | अमेरिका, दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ वार्ता बहाल करने के तरीके पर चर्चा की

अमेरिका, दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ वार्ता बहाल करने के तरीके पर चर्चा की

सियोल, 11 नवंबर (एपी) उत्तर कोरिया द्वारा तोपों से गोलाबारी का अभ्यास किए जाने के कुछ दिनों बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ राजनयिकों ने बृहस्पतिवार को इस बात पर चर्चा की कि उत्तर कोरिया के साथ वार्ता पुन: कैसे आरंभ की जा सकती है।

पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डेनियल क्रिटेनब्रिंक उत्तर कोरिया, आर्थिक सहयोग और अन्य मामलों समेत सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए सियोल में थे। क्रिटेनब्रिंक और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष येओ सेउंग बेई ने कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता स्थापित करने की महत्ता पर सहमति जताई।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दोनों पक्षों ने उत्तर कोरिया के साथ जल्द से जल्द वार्ता बहाल करने के तरीकों पर चर्चा की। सियोल में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया कि दोनों पक्षों ने इस बात पर चर्चा की कि ‘‘हमारा गठबंधन हिंद-प्रशांत और उससे आगे भी नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को प्रोत्साहित करना कैसे जारी रख सकता है।’’

उत्तर कोरिया ने सितंबर के बाद से कई मिसाइल और अन्य हथियारों के परीक्षण किए थे, जिनमें गत शनिवार को तोपों से की गई गोलाबारी का अभ्यास भी शामिल है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया चाहता है कि उसके प्रतिद्वंद्वी उसे परमाणु शक्ति संपन्न देश के रूप में स्वीकार करें और देश पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को कम करने के लिए काम करें।

अमेरिकी दूतावास के अनुसार, क्रिटेनब्रिंक ने अन्य दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ अलग से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों को लेकर आर्थिक संबंधों और साझेदारी पर चर्चा की। उन्होंने दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ली जेई-म्युंग से भी बृहस्पतिवार को मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US, South Korea discuss ways to resume talks with North Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे