वेटिकन में पोप के साथ बाइडन की मुलाकात के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का समय बढ़ा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 20:35 IST2021-10-29T20:35:50+5:302021-10-29T20:35:50+5:30

US President's visit extended as Biden meets Pope at Vatican | वेटिकन में पोप के साथ बाइडन की मुलाकात के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का समय बढ़ा

वेटिकन में पोप के साथ बाइडन की मुलाकात के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का समय बढ़ा

वेटिकन सिटी, 29 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को पांच दिन की अपनी यूरोप की यात्रा शुरू की और वेटिकन में पोप फ्रांसिस से उनकी मुलाकात देर तक चलने के कारण यात्रा तय समयावधि से बढ़ गयी है।

बताया जा रहा है कि इस बातचीत में कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन, गरीबी और अन्य विषय शामिल रहे।

बाइडन और उनकी पत्नी जिल की अगवानी के लिए सैन दमासो के प्रांगण में नीली और सुनहरी पट्टी वाली वर्दी पहने एक दर्जन स्विस गार्ड सावधान की मुद्रा में खड़े थे।

पोप के सहायक मॉनसिनोर लियोनार्डो सेपियेंजा ने उनका स्वागत किया । इसके बाद पोप के अन्य सहायकों ने एक-एक करके बाइडन दंपती का अभिवादन किया।

बाइडन ने एक सहायक से हाथ मिलाते हुए कहा, ‘‘वापस आना अच्छा लग रहा है। मैं जिल का पति हूं।’’

पोप के साथ बाइडन की निजी बैठक करीब 75 मिनट तक चली जो पोप से किसी व्यक्ति की मुलाकात के लिहाज से सामान्य से अधिक समय है। इसके बाद दोनों एक वृहद बैठक के लिए निकले जिसमें अमेरिका की प्रथम महिला और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। लंबी वार्ता के कारण बाइडन की शुक्रवार को होने वाली बैठकें तय समय से देरी तक चलीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी कैथलिक आस्था पर गर्व जताते हैं और वह अपनी कई सामाजिक और आर्थिक नीतियों को आकार देने में इसे नैतिक मार्गदर्शक के तौर पर लेते हैं।

बैठक में प्रेस के कवरेज पर अंतिम समय में वेटिकन द्वारा लगाई गयी पाबंदी के कारण इसकी कोई सीधी तस्वीर या वीडियो नहीं जारी किया गया।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने यात्रा की पूर्व समीक्षा करते हुए कहा कि उन्हें दोनों हस्तियों के बीच गर्मजोशी भरी और सकारात्मक बातचीत होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US President's visit extended as Biden meets Pope at Vatican

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे