लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी सांसदों ने रोजगार आधारित लंबित ग्रीन कार्ड वाले लोगों के लिए स्थायी निवास का आग्रह किया

By भाषा | Updated: September 1, 2021 12:12 IST

Open in App

भारतवंशी सांसद राजा कृष्णमूर्ति की अगुवाई में 40 अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने ऐसे 12 लाख लोगों के लिए वैधानिक स्थायी निवासी के तौर पर मार्ग प्रशस्त करने की मांग की है जिनके रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड लंबित हैं। ऐसे लोगों में भारतीय उल्लेखनीय संख्या में हैं। सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि ऐसे लोग जिनके रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड लंबित हैं उन्हें बजट समाधान पैकेज की राहत मिले और इस प्रक्रिया में अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। पत्र में कहा गया, ‘‘12 लाख लोगों के रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड लंबित हैं और ऐसे लोगों को वैधानिक स्थायी निवासी के तौर पर राहत मुहैया करवाने में विफलता ऐसे आर्थिक सुधार के समान होगी जिसमें एक हाथ पीछे की ओर बंधा हो। ऐसे लोगों में ज्यादातर एच-1बी वीजाधारक हैं।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘चीन, रूस और अन्य प्रमुख शक्तियां विश्व मंच पर उभर रही हैं, 21वीं सदी के नवोन्मेषकों का केंद्र बनने को लालायित हैं, ऐसे में एच-1बी वीजा धारकों को स्थायी रूप से गैर-आव्रजक दर्जे में रखना निरर्थक होगा। बजट समाधान पैकेज पर अभी चर्चा चल रही है ऐसे में इस विषय पर भी मंथन करना आवश्यक है।’’ सांसदों के मुताबिक वर्तमान प्रणाली में, किसी एक देश के लोगों के लिए सात फीसदी से अधिक रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं। परिणाम स्वरूप भारत और चीन जैसे बड़ी आबादी वाले देशों के लोगों को वैधानिक स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त करने के लिए दशकों तक इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उच्च कौशल युक्त आव्रजकों की आर्थिक संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए वैधानिक स्थायी निवासी के तौर पर रास्ता साफ किया जाना चाहिए और प्रणाली में सुधार होना चाहिए। आव्रजन प्रणाली में सुधार अमेरिका के लिए विशेषकर मददगार होगा क्योंकि इससे इसकी अर्थव्यवस्था एवं कार्यबल को वैश्विक महामारी से लगातार उबरने में मदद मिलेगी। सांसदों ने कहा, ‘‘खासकर भारत के नागरिकों को 80 वर्षों से लंबित प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है और ऐसा अनुमान है कि 2,00,000 लोगों की कानूनी स्थायी निवासी का दर्जा पाने के इंतजार में ही मौत हो जाएगी।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह मनमानी रोक दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली लोगों को अमेरिका को अपना स्थायी घर कहने से रोक रही है और वे अपने आविष्कारों, विशेषज्ञता तथा रचनात्मकता को अमेरिका के बजाए किसी अन्य देश में ले जाने को प्रेरित हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वधर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिला अमेरिकी प्रतिनिधी मंडल, भड़का चीन, कड़े कदम उठाने की धमकी दी

विश्वअमेरिकी संसद अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने पार्टी नेतृत्व छोड़ने का किया ऐलान-बनी रहेंगी सांसद, कहा करती रहूंगी सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व

विश्वअमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला, शख्स ने घर में घुसकर सिर पर हथौड़े से किया हमला

विश्वनैंसी पेलोसी के बाद अमेरिका का एक और प्रतिनिधिमंडल पहुंचा ताइवान, राष्ट्रपति साई इन वेंग ने कहा-दबाव में नहीं आएगें हम

विश्वनैंसी पेलोसी के बाद अमेरिकी गवर्नर एरिक होल्कोंब के ताइवान दौरे से चीन नाराज, व्यक्त किया आक्रोश

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका