अमेरिकी संसद अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने पार्टी नेतृत्व छोड़ने का किया ऐलान-बनी रहेंगी सांसद, कहा करती रहूंगी सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2022 08:57 AM2022-11-18T08:57:49+5:302022-11-18T09:15:36+5:30

अपने इस फैसले पर बोलते हुए नैन्सी पेलोसी ने सदन में कहा है कि मैनें करीब 20 साल तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद इस पद से हटने का फैसला किया है।

US Parliament Speaker Nancy Pelosi announced leave party leadership remain MP continue represent San Francisco | अमेरिकी संसद अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने पार्टी नेतृत्व छोड़ने का किया ऐलान-बनी रहेंगी सांसद, कहा करती रहूंगी सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष पद की दौड़ से नैन्सी पेलोसी ने खुद को बाहर कर लिया है। बताया जाता है कि नैन्सी पेलोसी के इस कदम से नई पीढ़ी को बहुत लाभ मिलेगा। हालांकि नैन्सी ने कहा है कि वह आगे भी सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व करते रहेंगी।

वॉशिंटन डीसी: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने गुरुवार को कहा कि वह नई संसद में अध्यक्ष पद पर नहीं होंगी। मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी की जीत से डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत खत्म हो गया है। आपको बता दें कि पेलोसी के अध्यक्ष पद की दावेदारी से पीछे हटने से नई पीढ़ी के नेताओं के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। 

20 साल के तक डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व करने के बाद पद छोड़ेंगी नैन्सी पेलोसी

पेलोसी ने सदन में कहा कि उन्होंने करीब 20 साल तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद इस पद से हटने का फैसला किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को में पेलोसी के पति पॉल पर उनके घर में हमला हुआ था। 

नैन्सी पेलोसी करती रहेंगी सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व

कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता पेलोसी प्रतिनिधि सभा की पहली महिला अध्यक्ष थीं। उन्होंने कहा कि वह सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी। वह 35 साल से सेन फ्रांसिस्को का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 

राष्ट्रपति पद के लिए नैन्सी पेलोसी ने जो बाइडेन का किया समर्थन

इससे पहले नैन्सी पेलोसी ने पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन का 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन किया था। पेलोसी ने डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार को ‘‘उम्मीद, साहस का स्वरूप’’ बताया और कहा कि कोरोना वायरस के संकट से अमेरिका को निकालने में वह मदद कर सकते हैं। पेलोसी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि बाइडेन तर्क एवं धैर्य की आवाज हैं। 

‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने 80 वर्षीय कैलिफोर्निया की डेमोक्रेट नेता के हवाले से कहा, ‘‘चूंकि हम कोरोना वायरस का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में जो तर्क एवं धैर्य की आवाज हैं और संकट से निकालने में वह हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगे।’’ नवम्बर 2020 में राष्ट्रपति चुनावों में बाइडेन (77) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (73) के बीच सीधा मुकाबला है। 

Web Title: US Parliament Speaker Nancy Pelosi announced leave party leadership remain MP continue represent San Francisco

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे