नैंसी पेलोसी के बाद अमेरिका का एक और प्रतिनिधिमंडल पहुंचा ताइवान, राष्ट्रपति साई इन वेंग ने कहा-दबाव में नहीं आएगें हम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2022 11:48 AM2022-09-08T11:48:42+5:302022-09-08T12:05:39+5:30

अमेरिका के एक और प्रतिनिधिमंडल के ताइवान दौरे पर बोलते हुए राष्ट्रपति साई इन वेंग ने कहा है कि ‘‘ताइवान दबाव में नहीं आएगा। हम हमारे लोकतांत्रित प्रतिष्ठानों तथा जीवन जीने के तरीकों की रक्षा करेंगे। ताइवान पीछे नहीं हटेगा।’’

After Nancy Pelosi another US delegation Stephanie Murphy reached Taiwan President Tsai Ing Wen china | नैंसी पेलोसी के बाद अमेरिका का एक और प्रतिनिधिमंडल पहुंचा ताइवान, राष्ट्रपति साई इन वेंग ने कहा-दबाव में नहीं आएगें हम

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsचीन के साथ तनाव के बीच अमेरिका का एक और प्रतिनिधिमंडल पहुंचा ताइवान है।इस बार फ्लोरिडा से डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य स्टेफनी मर्फी ताइवान गई है। इससे पहले अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी भी अगस्त में ताइवान की यात्रा कर चुकी है।

Taiwan China Issue: अमेरिकी कांग्रेस का एक और प्रतिधिनिमंडल ताइवान पहुंचा है और उसने ताइवान की राष्ट्रपति साई इन वेंग से गुरुवार की सुबह मुलाकात की है। अमेरिका और ताइवान के नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब चीन के साथ दोनों देशों के संबंध बेहद तनाव पूर्ण हैं। आपको बता दें कि चीन पूरे ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। 

इससे पहले अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी अगस्त में ताइवान की यात्रा पर आई थीं, हालांकि चीन ने इस यात्रा का काफी विरोध किया था और उसने अपने सैन्य अभ्यास को तेज करते हुए लगभग रोज ही ताइवान की ओर लड़ाकू विमान, ड्रोन आदि भेजे थे। 

इस यात्रा पर ताइवान की राष्ट्रपति ने क्या कहा

फ्लोरिडा से डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य स्टेफनी मर्फी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात की। चीन के सैन्य खतरों का जिक्र करते हुए साई ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की यात्रा ‘‘ ताइवान के प्रति अमेरिकी कांग्रेस के अडिग समर्थन को दर्शाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ताइवान दबाव में नहीं आएगा। हम हमारे लोकतांत्रित प्रतिष्ठानों तथा जीवन जीने के तरीकों की रक्षा करेंगे। ताइवान पीछे नहीं हटेगा।’’ 

स्टेफनी मर्फी ने क्या कहा

इस पर मर्फी ने कहा कि संसद को ‘‘अंतराष्ट्रीय संगठनों में ताइवान की वृहद भागीदारी की वकालत करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ताइवान ने दिखाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य है खासतौर पर जन स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर। वह अंतरराष्ट्रीयों मंचों पर भागादारी का हकदार है।’’ 

अमेरिका ताइवान की मदद के लिए दे सकता है हथियार- स्टेफनी मर्फी के विधेयक के अनुसार

गौरतलब है कि मर्फी उन सांसदों में शामिल हैं जिन्होंने वह विधेयक पेश किया है जिसके तहत अमेरिका ताइवान की मदद करने के लिए उसे हथियार दे सकता है, ठीक उसी प्रकार से जैसे उसने यूक्रेन को हथियार दिए हैं। 

पिछले सप्ताह राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने ताइवान को एक अरब डॉलर की हथियार ब्रिकी की मंजूरी दी थी। इस पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बुधवार को कहा कि वाशिंगटन और ताइपे के बीच रक्षा सहयोग को लेकर चीन की आपत्ति ‘‘स्पष्ट’’ है।
 

Web Title: After Nancy Pelosi another US delegation Stephanie Murphy reached Taiwan President Tsai Ing Wen china

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे