ग्लासगो में अमेरिकी सांसदों ने बाइडन के शासन में जलवायु क्षेत्र में प्रगति की जानकारी दी

By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:14 IST2021-11-10T21:14:49+5:302021-11-10T21:14:49+5:30

US lawmakers in Glasgow report progress on climate under Biden's regime | ग्लासगो में अमेरिकी सांसदों ने बाइडन के शासन में जलवायु क्षेत्र में प्रगति की जानकारी दी

ग्लासगो में अमेरिकी सांसदों ने बाइडन के शासन में जलवायु क्षेत्र में प्रगति की जानकारी दी

ग्लासगो, नौ नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 555 अरब डॉलर वाले जलवायु विधेयक के पारित होने में कांग्रेस में अवरोध के बावजूद अमेरिका के हाउस डेमोक्रेट्स ने बुधवार को कहा कि बाइडन प्रशासन और सांसद जलवायु पर सभी तरह से प्रगति कर रहे हैं।

सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के नेतृत्व में अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत की।

कोयला संपन्न एक अमेरिकी राज्य के डेमोक्रेटिक सीनेटर ने बाइडन के स्वच्छ ईंधन के अनेक प्रयासों का विरोध किया है, वहीं डेमोक्रेटों को बाइडन के मुख्य जलवायु विधेयक को पारित कराने के लिए लंबे समय तक मशक्कत करनी पड़ी है।

अमेरिका ने जलवायु सम्मेलन में कुछ अन्य देशों के साथ कोयले जैसे जीवाश्म ईंधन के लिए विदेशों से वित्तपोषण को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के अन्य कुछ देशों के संकल्पों को समर्थन जताया है लेकिन कोयले को छोड़ने का संकल्प लेने वाले देशों के साथ समझौते से इनकार किया है।

कैलीफोर्निया के सांसद जेयर्ड हफमैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हर तरह के तरीके अपना सकें। लेकिन महज इन राजनीतिक अवरोधों की वजह से हाथ खड़ा कर देने और कार्रवाई नहीं करने के बजाय हम इन समस्याओं से पार पाने और कार्रवाई करने के रास्ते खोज रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US lawmakers in Glasgow report progress on climate under Biden's regime

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे