अमेरिका, इजराइल को साझा रणनीति की जरूरत :व्हाइट हाउस के एनएसए

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:39 IST2021-12-22T19:39:32+5:302021-12-22T19:39:32+5:30

US, Israel need common strategy: White House's NSA | अमेरिका, इजराइल को साझा रणनीति की जरूरत :व्हाइट हाउस के एनएसए

अमेरिका, इजराइल को साझा रणनीति की जरूरत :व्हाइट हाउस के एनएसए

यरूशलम, 22 दिसंबर (एपी) व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और इजराइल को एक ‘‘साझा रणनीति’’ की आवश्यकता है क्योंकि विश्व के शक्तिशाली देश ईरान के साथ एक नए परमाणु समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

सुलिवन ने यरुशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और अन्य इजराइली सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक से पहले यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह बैठक सुरक्षा मुद्दों पर ‘‘हमारे दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर’’ पहुंच गई है।

विश्व शक्तियों और ईरान ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए एक समझौते को बहाल करने के वास्ते पिछले महीने वियना में बातचीत को फिर से शुरू किया है।

ईरान के वार्ताकार को परामर्श के लिए तेहरान लौटने की अनुमति देने के लिए पिछले सप्ताह बातचीत में विराम लग गया था।

बेनेट ने कहा, ‘‘वियना में जो होगा, उसका पश्चिम एशिया की स्थिरता और आने वाले वर्षों में इजराइल की सुरक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।’’

वर्ष 2015 में हुए मूल समझौते के तहत ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के बदले उसे प्रतिबंधों से छूट की पेशकश की गई थी। अमेरिका द्वारा 2018 में एकतरफा रूप से समझौते से बाहर होने और ईरान पर गंभीर प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के बाद यह समझौता टूट गया था।

तब से, ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को फिर से शुरू कर दिया है और यूरेनियम संवर्द्धन कर रहा है।

हालांकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US, Israel need common strategy: White House's NSA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे